‘कूड़ा मुक्त पांच सितारा’ शहरों में शामिल हुए ये शहर, इन्हें मिली ‘तीन सितारा रेटिंग’
On
‘कूड़ा मुक्त पांच सितारा’ शहरों में शामिल हुए ये शहर, इन्हें मिली ‘तीन सितारा रेटिंग’
नई दिल्ली/भाषा। केंद्र ने अंबिकापुर (छत्तीसगढ़), राजकोट, सूरत, मैसूरु, इंदौर और नवी मुंबई को मंगलवार को ‘कूड़ा मुक्त पांच सितारा शहर’ घोषित किया।
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कूड़ा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग के परिणामों की घोषणा की।उन्होंने कहा कि करनाल, नई दिल्ली, तिरुपति, विजयवाड़ा, चंडीगढ़, भिलाई नगर और अहमदाबाद ‘तीन सितारा कूड़ा मुक्त रेटिंग’ वाले शहरों में हैं।
वहीं दिल्ली छावनी, वडोदरा, रोहतक उन शहरों में शामिल हैं जिन्हें कूड़ा मुक्त होने के संबंध में एक सितारा दिया गया है।
Tags: