केंद्रीय गृह सचिव ने पुलिस महानिदेशकों से लॉकडाउन के कड़े क्रियान्वयन को कहा

केंद्रीय गृह सचिव ने पुलिस महानिदेशकों से लॉकडाउन के कड़े क्रियान्वयन को कहा

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली/भाषा। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सोमवार को उन राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जहां लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं और कहा कि आदेश को कड़ाई से लागू किया जाए। यह बैठक इन खबरों के चलते की गई कि कोरोना वायरस के चलते जारी निषेधाज्ञा के बावजूद लोग बाहर घूम रहे हैं।

Dakshin Bharat at Google News
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह सचिव ने राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के साथ बैठक की और उनसे कहा कि वे अपने-अपने राज्यों में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराएं। केंद्र और राज्य सरकारों ने रविवार को लगभग 80 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की जहां कोविड-19 का कम से कम एक पुष्ट मामला सामने आया है।

जिन जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है, उनमें महाराष्ट्र और केरल में दस-दस, उत्तर प्रदेश और गुजरात में छह-छह, कर्नाटक और हरियाणा में पांच-पांच, तमिलनाडु और पंजाब के तीन-तीन जिले शामिल हैं। चूंकि लोग लॉकडाउन के सरकार के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं, इसलिए पंजाब और पुड्डुचेरी की सरकारों ने कर्फ्यू की घोषणा की है, जिससे कि लोग घरों से बाहर न निकल सकें।

इससे पहले, दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया अपने आपको बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आधुनिकता की दौड़ में सिद्धांतों और परंपराओं की उड़ रहीं धज्जियां: आचार्यश्री विमलसागर आधुनिकता की दौड़ में सिद्धांतों और परंपराओं की उड़ रहीं धज्जियां: आचार्यश्री विमलसागर
होसपेट/दक्षिण भारत। गुरुवार को स्थानीय आदिनाथ जैन धर्मशाला में आयोजित प्रवचन कार्यक्रम में आचार्यश्री विमलसागरसूरीश्वरजी ने कहा कि आधुनिक युग...
भाषा का सरलीकरण
मोसाद ने बिछा रखा जासूसों का नेटवर्क, पता लगाने के बाद क्या कर रहा ईरान?
ईरान के अराक परमाणु संयंत्र पर इज़राइल ने बोला धावा
ईरान की धमकी- 'इजराइल के किसी भी लक्ष्य पर हमला करेंगे'
एक और इज़राइली हर्मीस ड्रोन को नष्ट किया: ईरान
आईआरजीसी का दावा- इज़राइली रक्षा प्रणालियों को नष्ट कर दिया