केंद्रीय गृह सचिव ने पुलिस महानिदेशकों से लॉकडाउन के कड़े क्रियान्वयन को कहा
केंद्रीय गृह सचिव ने पुलिस महानिदेशकों से लॉकडाउन के कड़े क्रियान्वयन को कहा
नई दिल्ली/भाषा। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सोमवार को उन राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जहां लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं और कहा कि आदेश को कड़ाई से लागू किया जाए। यह बैठक इन खबरों के चलते की गई कि कोरोना वायरस के चलते जारी निषेधाज्ञा के बावजूद लोग बाहर घूम रहे हैं।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह सचिव ने राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के साथ बैठक की और उनसे कहा कि वे अपने-अपने राज्यों में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराएं। केंद्र और राज्य सरकारों ने रविवार को लगभग 80 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की जहां कोविड-19 का कम से कम एक पुष्ट मामला सामने आया है।जिन जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है, उनमें महाराष्ट्र और केरल में दस-दस, उत्तर प्रदेश और गुजरात में छह-छह, कर्नाटक और हरियाणा में पांच-पांच, तमिलनाडु और पंजाब के तीन-तीन जिले शामिल हैं। चूंकि लोग लॉकडाउन के सरकार के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं, इसलिए पंजाब और पुड्डुचेरी की सरकारों ने कर्फ्यू की घोषणा की है, जिससे कि लोग घरों से बाहर न निकल सकें।
इससे पहले, दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया अपने आपको बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।’