ईवीएम से छेड़छाड़ की कोई गुंजाइश नहीं, मतपत्र की ओर लौटने का सवाल ही नहीं: अरोड़ा
On
ईवीएम से छेड़छाड़ की कोई गुंजाइश नहीं, मतपत्र की ओर लौटने का सवाल ही नहीं: अरोड़ा
नई दिल्ली/भाषा। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में छेड़छाड़ की गुंजाइश से इंकार करते हुए कहा है कि मतदान के लिए मतपत्र की ओर लौटने की कोई गुंजाइश नहीं है।
अरोड़ा ने बुधवार को एक सम्मेलन में कहा कि किसी कार या पेन की तरह ईवीएम का दुरुपयोग तो किया जा सकता है लेकिन इसमें गड़बड़ी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आयोग चुनाव सुधारों, खासकर चुनाव आचार संहिता के पालन को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ विचार विमर्श की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।अरोड़ा ने कहा कि ईवीएम का इस्तेमाल पिछले 20 सालों से किया जा रहा है और उच्चतम न्यायालय सहित अन्य अदालतें ईवीएम को मतदान के लिए सही ठहरा चुकी हैं। ऐसे में ईवीएम के बजाय मतपत्र की ओर वापस लौटने का सवाल ही नहीं उठता है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

09 Jul 2025 18:42:11
समारोह में पूर्व सैनिकों ने भी भाग लिया