सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर व्यक्ति ने गोली चलाई, जामिया का छात्र घायल

सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर व्यक्ति ने गोली चलाई, जामिया का छात्र घायल

गोली चलाते शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

नई दिल्ली/भाषा। राजधानी दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक समूह पर एक व्यक्ति ने पिस्तौल से गोली चला दी और हथियार लहराते हुए निकल गया। पुलिस की भारी संख्या में तैनाती के बीच उसने ‘ये लो आजादी’ का नारा भी लगाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
हालांकि बाद में व्यक्ति को पुलिस ने पकड़कर हिरासत में ले लिया। यह पूरी घटना टेलीविजन कैमरों ने रिकॉर्ड हो गई जिसमें दिखा कि हल्के रंग की पैंट और गहरे रंग की जैकेट पहना व्यक्ति पुलिस द्वारा बैरिकेड की गई खाली सड़क से निकलता है और मुड़़कर प्रदर्शनकारियों पर चिल्लाता है ‘ये लो आजादी।’

कुछ टेलीविजन चैनलों ने कहा कि पिस्तौल लिए हुए व्यक्ति की पहचान गोपाल के तौर पर हुई है लेकिन इसकी अभी तत्काल पुष्टि नहीं हो पाई है। विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र की छात्रा आमना आसिफ ने कहा, हम होली फैमिली अस्पताल की ओर बढ़ रहे थे जहां पुलिस ने बैरिकेड लगाए हुए हैं। अचानक पिस्तौल लिए हुए व्यक्ति आया और गोली चला दी। एक गोली मेरे मित्र के हाथ पर लगी।

उसने कहा कि उसका मित्र शादाब फारुक घायल हो गया और उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है। आमना ने बताया कि शादाब जनसंचार का छात्र है। एक अन्य छात्र अल अमीन ने कहा कि व्यक्ति अपनी पिस्तौल लहरा रहा था और चिल्ला रहा था ‘ये लो आजादी।’

जब यह घटना हुई उस समय वहां पुलिस की भारी तैनाती थी और बड़ी संख्या में मीडिया भी मौजूद था। छात्र जामिया से महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जा रहे थे। मार्च को विश्वविद्यालय के पास होली फैमिली अस्पताल के करीब रोक दिया गया। छात्र इसी क्षेत्र में बैठ गए और ‘पुलिस वापस जाओ’ के नारे लगाने लगे। जब वे नारे लगा रहे थे पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से शांति बनाये रखने और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के लिए कहा।

डीसीपी (दक्षिण) चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि छात्र जामिया से राजघाट तक एक मार्च निकालना चाहते थे लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई। बिस्वाल ने कहा, उन्हें बार बार कहा जा रहा था कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से किया जाना चाहिए। हमने होली फैमिली अस्पताल से ठीक पहले सड़क पर बैरिकेड लगा दिए थे। इस बीच एक व्यक्ति को भीड़ में देखा गया जो कोई चीज लहरा रहा था जो एक हथियार प्रतीत हुआ। उन्होंने कहा, हमने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रहे हैं। एक व्यक्ति घायल भी हुआ है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download