गाजियाबाद: दंपति ने बेटा-बेटी को जहर का इंजेक्शन देने के बाद बिजनेस पार्टनर के साथ की आत्महत्या

गाजियाबाद: दंपति ने बेटा-बेटी को जहर का इंजेक्शन देने के बाद बिजनेस पार्टनर के साथ की आत्महत्या

सांकेतिक चित्र

गाजियाबाद/भाषा। गाजियाबाद की कृष्णा सोसायटी में एक सनसनीखेज मामले में एक दंपति ने कथित तौर पर अपने बेटे और बेटी को जहर का इंजेक्शन देने के बाद आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। उनके साथ एक अन्य महिला ने भी इमारत से कूदकर आत्महत्या की है।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आवासीय परिसर की आठवीं मंजिल पर दंपति के फ्लैट में उनका पालतू खरगोश भी मृत पाया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक शख्स की पहचान गुलशन के तौर पर की गई है। उसने कथित रूप से अपनी पत्नी और संजना नाम की अन्य महिला के साथ अपने अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी। संजना और गुलशन बिजनेस पार्टनर थे।

शहर के पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले दंपति ने सोमवार रात को अपने बेटे ऋतिक (17) और बेटी ऋतिका (18) को जहर का इंजेक्शन दे दिया। उन्होंने अपने पालतू खरगोश को भी मार दिया। उन्होंने बताया कि यह घटना गुलशन, उसकी पत्नी और संजना के बीच वित्तीय विवाद और कथित तौर पर विवाहेतर संबंध को लेकर झगड़े के बाद हुई।

पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। उन्होंने बच्चों द्वारा दीवार पर लिखी कुछ पंक्तियां भी पाई हैं। कमरे को फॉरेंसिक जांच के लिए सील कर दिया गया है। गुलशन, उसकी पत्नी और संजना को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मिश्रा ने बताया कि विस्तृत जांच के बाद घटना के पीछे की वजह का मालूम चल पाएगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download