दिल्ली में विधानसभा चुनाव तैयारियों की निर्वाचन आयोग ने की समीक्षा

दिल्ली में विधानसभा चुनाव तैयारियों की निर्वाचन आयोग ने की समीक्षा

भारत निर्वाचन आयोग

नई दिल्ली/भाषा। निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मतदाता सूचियों को अद्यतन करने सहित अन्य कामों का जायजा लिया।

Dakshin Bharat at Google News
आयोग के आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सोमवार को हुई बैठक में मतदाता सूचियों में नए मतदाताओं के नाम शामिल कराने और संशोधन आदि कामों को समय से पूरा किए जाने की समीक्षा की गई।

वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना की अध्यक्षता में हुई बैठक में चुनाव खर्च, मीडिया और अन्य विषयों से संबद्ध आयोग के महानिदेशक के अलावा दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय निकायों सहित अन्य संबद्ध विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

दिल्ली के एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि बैठक में सभी विभागों को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए उपयुक्त कार्ययोजना बनाकर इस दिशा में अधिकारियों और कर्मचारियों को संजीदगी से अपने उत्तरदायित्व के निर्वहन के लिये प्रशिक्षित करने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 22 फरवरी को पूरा हो रहा है। इसके लिए अगले दो महीने में चुनावी तैयारियों को मुकम्मल कर चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य है।

आयोग ने दिल्ली के अधिकारियों को नए मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिये जागरुकता शिविर लगाने और मतदाता बनने की प्रक्रिया का सहज एवं सुविधाजनक पालन सुनिश्चित करने को कहा है। संशोधित मतदात सूची के प्रारूप मसौदे का प्रकाशन 15 नवंबर तक किया जाना है।

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन छह जनवरी 2020 को किया जाएगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदाता बनने के लिए एक जनवरी 2020 तक आवेदन किए जा सकेंगे।

चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा प्रदान किए जाने के बाद इसका पहली बार पालन दिल्ली विधानसभा चुनाव से ही किया जाएगा। इसके मद्देनजर सक्सेना ने दिल्ली के अधिकारियों को ऐसे मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित कर इन्हें मतदान संबंधी सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के इंतजाम करने को भी कहा है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download