अगले पांच साल में 15 लाख करोड़ रु. की राजमार्ग परियोजनाएं तैयार होंगी: वीके सिंह
अगले पांच साल में 15 लाख करोड़ रु. की राजमार्ग परियोजनाएं तैयार होंगी: वीके सिंह
नई दिल्ली/भाषा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में बुनियादी ढांचा क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार अगले पांच साल में 15 लाख करोड़ रुपए की राजमार्ग परियोजनाओं को पूरा करेगी।
सिंह ने बुधवार को यहां डन एंड ब्रैडस्ट्रीट के ‘इन्फ्रा अवार्ड्स 2019’ को संबोधित करते हुए कहा कि बुनियादी ढांचा ऐसा क्षेत्र है जो बड़ी संख्या में रोजगार देता है और साथ ही यह अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में भी सहायक होता है। अर्थव्यवस्था में सुस्ती को सिंह ने एक ‘अस्थायी दौर’ करार दिया।मंत्री ने कहा, अर्थव्यवस्था की स्थिति सुधारने में बुनियादी ढांचा क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। चाहे रेलवे हो या सड़क या हवाई अड्डा अथवा संचार सभी अर्थव्यवस्था की स्थिति में तेजी से सुधार करने वाले क्षेत्र होंगे।
उन्होंने कहा कि आर्थिक वृद्धि में सुधार में बुनियादी ढांचा क्षेत्र की भूमिका का पता इस तथ्य से ही लगता है कि इसी क्षेत्र ने 1930 के दशक में अमेरिका की अर्थव्यवस्था को महामंदी से उबारा था।
सिंह ने कहा कि सरकार बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रही है। ऐसे में 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल कर पाना संभव है।
इस मौके पर एचसीसी को बोगीबील रेल सह सड़क परियोजना और लार्सन एंड टुब्रो को नागपुर में स्मार्ट शहर समाधान परियोजना के लिए पुरस्कृत किया गया।