प्रधानमंत्री मोदी ने बापू को राजघाट पर दी श्रद्धांजलि
On
प्रधानमंत्री मोदी ने बापू को राजघाट पर दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुधवार को राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि अर्पित की। भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने इस अवसर पर कई समारोह आयोजित किए जाने की योजना बनाई है।
लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलिप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री की 115वीं जयंती पर उनके साहस एवं दृढ़ निश्चय को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘जय जवान जय किसान’ के उद्घोष से देश में नव-ऊर्जा का संचार करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।
https://twitter.com/BJP4India/status/1179246655482335233
प्रधानमंत्री ने शास्त्री पर एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने शास्त्री के साहस एवं दृढ़ निश्चय और खादी के लिए उनके प्रेम का जिक्र किया। शास्त्रीजी का जन्म उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में 1904 में हुआ था।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
08 Feb 2025 19:28:25
यूएसबीआरएल की अनुमानित लागत 37,000 करोड़ रुपए है