भारत ने मोदी के विमान के लिए हवाई क्षेत्र के उपयोग से पाक के इंकार का मुद्दा आईसीएओ में उठाया

भारत ने मोदी के विमान के लिए हवाई क्षेत्र के उपयोग से पाक के इंकार का मुद्दा आईसीएओ में उठाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान.. सांकेति​क चित्र

नई दिल्ली/भाषा। भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान के लिए अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की सुविधा देने से पाकिस्तान के इंकार का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन के समक्ष उठाया है। सरकारी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
मोदी एक द्विपक्षीय यात्रा पर सोमवार को सऊदी अरब जा रहे हैं। भारत ने पाकिस्तान से सऊदी अरब जाने के लिए प्रधानमंत्री के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने देने का आग्रह किया था।

सूत्रों ने बताया कि भारत ने वीवीआईपी विशेष विमान के अपने वायुक्षेत्र से गुजरने देने के लिए मंजूरी देने से फिर से इंकार करने के पाकिस्तान के फैसले पर नाराजगी जताई। सामान्य तौर पर कोई भी देश इससे इनकार नहीं करता है। उन्होंने कहा कि भारत ने संबंधित अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन निकाय के समक्ष पाकिस्तान के इंकार का मुद्दा उठाया है।

एक सूत्र ने बताया, आईसीएओ के निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार, अन्य देशों द्वारा अपने उड़ानों के लिए दूसरे देशों से अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल करने देने की मंजूरी मांगी जाती है और उन्हें मंजूरी दी जाती है। सूत्रों ने बताया कि भारत आगे भी इस तरह की मंजूरी मांगता रहेगा।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन का हवाला देते हुए, पाकिस्तान ने रविवार को मोदी के विमान को सऊदी अरब की यात्रा के लिए अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने देने के भारत के अनुरोध को स्वीकार करने से इंकार कर दिया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download