दिल की सर्जरी के लिए एम्स गई महिला, मिली 2025 की तारीख

दिल की सर्जरी के लिए एम्स गई महिला, मिली 2025 की तारीख

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। अक्सर अदालतों में मुकदमों की भारी तादाद के कारण ‘तारीख पर तारीख’ का सिलसिला काफी लंबा चलता है। ऐसा ही एक मामला हमारे चिकित्सा तंत्र से भी सामने आया है। उत्तर प्रदेश के मेरठ की निवासी एक महिला लंबे समय से हृदय रोग से ग्रस्त है। इसके लिए उसे सर्जरी की जरूरत है।

Dakshin Bharat at Google News
जब वह राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंची तो सर्जरी के लिए जो तारीख दी गई, उसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। महिला को सर्जरी के लिए छह साल बाद यानी साल 2025 की तारीख दी गई है।

जानकारी के अनुसार, मेरठ निवासी नसरीन (32) पिछले करीब 13 वर्षों से हृदय रोग का इलाज करवा रही हैं। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। डॉक्टरों ने बताया कि नसरीन के दिल के वाल्व सिकुड़ चुके हैं। इस​ स्थिति में उन्हें बेहतर सेहत के लिए जल्द ही दिल की सर्जरी करानी होगी।

नसरीन आर्थिक स्थिति की वजह से निजी अस्पतालों में इलाज नहीं करवा सकतीं। सर्जरी के लिए जब वे एम्स आईं तो उन्हें साल 2025 की तारीख दी गई। डॉक्टरों ने कहा है कि नसरीन सफदरजंग, आरएमएल या जीबी पंत अस्पताल में भी सर्जरी के लिए सुझाव ले सकती हैं। हालांकि वहां भी नसरीन को सर्जरी के लिए एक साल बाद की तारीख दी गई है।

सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर यूजर्स में बहस जारी है। कुछ लोग इसे चिकित्सा तंत्र पर अत्यधिक दबाव के तौर पर देख रहे हैं, जहां स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचा पाना बड़ी चुनौती है। वहीं, कई यूजर्स ने मानवता के आधार पर नसरीन की सर्जरी के लिए आवाज उठाई है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download