जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले का केजरीवाल ने किया समर्थन

जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले का केजरीवाल ने किया समर्थन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली/भाषा। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी केंद्र के जम्मू-कश्मीर पर फैसले का समर्थन करती है।

Dakshin Bharat at Google News
मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट ने कहा, हमें आशा है कि इससे राज्य में शांति आएगी और विकास होगा। केजरीवाल ने यह टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद के दोनों सदनों में बयान देने के कुछ समय बाद की। इसमें शाह ने बताया था कि अनुच्छेद-370 जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं होगा।

केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी केंद्र के जम्मू-कश्मीर को लेकर उठाए कदम का समर्थन करती है। ‘आप’ के राज्यसभा में तीन सदस्य- संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता तथा लोकसभा में एक सदस्य भगवंत सिंह मान हैं।

उमर ने बताया ​सरकार का ‘विश्वासघात’
वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने अनुच्छेद-370 पर सरकार के कदम को ‘एकतरफा एवं चौंकाने वाला’ करार दिया और कहा कि यह राज्य की जनता के साथ ‘पूरी तरह विश्वासघात’ है।

उन्होंने कहा, ‘आज किया गया भारत सरकार का एकतरफा एवं चौंकाने वाला निर्णय उस भरोसे के साथ पूरी तरह धोखा है जो जम्मू-कश्मीर के लोगों ने भारत में जताया था जब राज्य का 1947 में इसके साथ विलय हुआ था। ये फैसले दूरगामी एवं भयंकर परिणाम देने वाले होंगे। यह राज्य के लोगों के प्रति दिखाई गई आक्रामकता है जिसकी कल श्रीनगर में सर्वदलीय बैठक में आशंका जताई गई थी।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download