दो महिला पर्वतारोही एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचीं

दो महिला पर्वतारोही एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचीं

जमशेदपुर/भाषाझारखंड के जमशेदपुर में स्थित टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) के एक प्रशिक्षक और दो महिला पर्वतारोहियों ने माउंट एवरेस्ट की च़ढाई सफलतापूर्वक पूरी की है। टाटा स्टील ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। विज्ञप्ति के मुताबिक, दो महिला पर्वतारोही पूनम और स्वर्णलता दलाई एवं प्रशिक्षक संदीप तोलिया ने रविवार को माउंट एवरेस्ट फतह किया। पूनम उत्तराखंड में उत्तरकाशी की रहने वाली है जबकि स्वर्णलता दलाई ओडिशा की एक निवासी है। वह टीएसएएफ में एक साल से प्रशिक्षण ले रही थीं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download