आम आदमी पार्टी को एक और झटका, अब आशीष खेतान ने भी कहा अलविदा
आम आदमी पार्टी को एक और झटका, अब आशीष खेतान ने भी कहा अलविदा
नई दिल्ली। करीब एक हफ्ता पहले आम आदमी पार्टी (आप) से आशुतोष ने इस्तीफा दिया था। अब पार्टी को एक और झटका लगा है। पत्रकारिता से राजनीति में आए आशीष खेतान ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है। उन्होंने सक्रिय राजनीति से खुद को अलग कर लिया है। इस संबंध में आशीष ने एक ट्वीट किया है, जिसमें वे कहते हैं कि अब उनका ध्यान कानून की प्रैक्टिस पर है। आशीष ने कहा है कि वे अब सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं हैं। उनके बारे में बाकी जो बातें बनाई जा रही हैं, वे सब कयास हैं।
‘आप’ से लगातार बड़े चेहरों का जाना कई सवाल खड़े करता है। अब तक किरण बेदी, कुमार विश्वास, प्रशांत भूषण, आशुतोष जैसे जानेमाने नाम आम आदमी पार्टी को नमस्ते बोल कर अपनी अलग राह चुन चुके हैं। अब आशीष कह रहे हैं कि वे सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं हैं, जिसका मतलब है कि वे भी ‘आप’ छोड़कर दूसरा रास्ता अपना चुके हैं।आशीष ने अपने ट्वीट में कानून की प्रैक्टिस का उल्लेख किया है। वे पूर्व में दिल्ली डायलॉग कमीशन के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने अप्रेल 2018 में उस पद से इस्तीफा दे दिया था। बारी-बारी से पार्टी के बड़े चेहरों का अलग हो जाना आगामी चुनावों के लिहाज से अच्छा संकेत नहीं माना जा रहा। इस वक्त ‘आप’ के सामने कई चुनौतियां हैं।
लोकसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जरूरी है कि पार्टी एकजुट रहे, लेकिन एक के बाद एक इस्तीफों का दौर बताता है कि ‘आप’ में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। आशीष से पहले आशुतोष ने इस्तीफा दिया था। उन्होंने ट्विटर पर इसकी घोषणा की थी। उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया था कि वे इस जन्म में तो उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं करेंगे।
ये भी पढ़िए:
– मंदसौर: 7 साल की मासूम से दुष्कर्म के दोषियों को न्यायालय ने सुनाई फांसी की सजा
– सर्वे नतीजों में बतौर प्रधानमंत्री मोदी सबसे आगे, राहुल, केजरीवाल, ममता को छोड़ा पीछे
– युवती को रिझाने के लिए शहर में लगा दिए 300 होर्डिंग, अब पुलिस करेगी युवक पर कार्रवाई
– पाकिस्तान पर कब्जे की तैयारी में चीन, 5 लाख लोगों को बसाने के लिए करोड़ों में खरीदी जमीन