राफेल में अंबानी को फायदा पहुंचाया : गांधी
On
राफेल में अंबानी को फायदा पहुंचाया : गांधी
मुरैना/वार्ता। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर राफेल विमान सौदा मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि इस प्रकरण में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने उद्योगपति अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया है।गांधी ने मध्यप्रदेश के मुरैना जिला मुख्यालय से २५ किलोमीटर दूर स्थित जौरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हजारों करो़ड रूपयों की यह राशि देश के गरीबों और किसानों के हित में व्यय कर देती तो यह बेहतर रहता। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। उन्होंने मध्यप्रदेश की सरकार को भी घेरा और कहा कि इस राज्य में कोई भी काम बिना पैसे दिए नहीं होता है। भले ही बीपीएल में नाम ही जु़डवाना क्यों नहीं हो।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
23 Apr 2025 10:58:54
Photo: @BJP4India X account