बीएसएनएल के पास निकट भविष्य में बड़े अवसर : सिन्हा

बीएसएनएल के पास निकट भविष्य में बड़े अवसर : सिन्हा

नई दिल्ली/भाषाकेंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा का कहना है कि बीएसएनएल को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत १५० करो़ड रुपये का काम मिला है और उसके पास निकट भविष्य में कई ब़डे और बेहतर अवसर हैं। सिन्हा ने कहा कि इसके अलावा उसके पास नेटवर्क फॉर स्पेक्ट्रम (एनएफएस) और घरों तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाने की परियोजना फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) भी हैं्। इसका भी उसे लाभ मिलेगा। सिन्हा ने कहा , बीएसएनएल के पास मोबाइल टेलीफोनी के अलावा निकट भविष्य में और कई ब़डे अवसर मौजूद हैं्। २ जी , ३ जी और ४ जी सेवाओं के लिए कई निविदाओं को अंतिम रुप दिया जा चुका हे। बीएसएनएल की बाजार भागीदारी ७.६७ से ब़ढकर ९.४३७ हो गई जो सराहनीय है। स्मार्ट सिटी, एनएफएस और एफटीटीएच परियोजनाओं में बीएसएनएल बेहतर भागीदारी बना सकता है। स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के तहत उसे १५० करो़ड रुपये का काम आवंटित किया गया है। यह उसे लाभ ही देगा। इसी तरह एनएफएस भी एक ब़ड़ी परियोजना है जिसमें बीएसएनएल रक्षा क्षेत्र के लिए ऑप्टिकल फाइबर आधारित संचार नेटवर्क विकसित कर रहा है। इस परियोजना का आकार करीब २३,००० करो़ड रुपये है। सिन्हा ने कहा, बीएसएनएल के क्षेत्रीय अधिकारियों को ग्राहक सेवाओं पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और बीएसएनएल के बारे में नकारात्मक छवि को बदलने की कोशिश करनी चाहिए। दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने भी बीएसएनएल के नवोन्मेष करने और आक्रामक रुप से आगे ब़ढने की जरुरत पर जोर दिया।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'