बीएसएनएल के पास निकट भविष्य में बड़े अवसर : सिन्हा

बीएसएनएल के पास निकट भविष्य में बड़े अवसर : सिन्हा

नई दिल्ली/भाषाकेंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा का कहना है कि बीएसएनएल को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत १५० करो़ड रुपये का काम मिला है और उसके पास निकट भविष्य में कई ब़डे और बेहतर अवसर हैं। सिन्हा ने कहा कि इसके अलावा उसके पास नेटवर्क फॉर स्पेक्ट्रम (एनएफएस) और घरों तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाने की परियोजना फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) भी हैं्। इसका भी उसे लाभ मिलेगा। सिन्हा ने कहा , बीएसएनएल के पास मोबाइल टेलीफोनी के अलावा निकट भविष्य में और कई ब़डे अवसर मौजूद हैं्। २ जी , ३ जी और ४ जी सेवाओं के लिए कई निविदाओं को अंतिम रुप दिया जा चुका हे। बीएसएनएल की बाजार भागीदारी ७.६७ से ब़ढकर ९.४३७ हो गई जो सराहनीय है। स्मार्ट सिटी, एनएफएस और एफटीटीएच परियोजनाओं में बीएसएनएल बेहतर भागीदारी बना सकता है। स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के तहत उसे १५० करो़ड रुपये का काम आवंटित किया गया है। यह उसे लाभ ही देगा। इसी तरह एनएफएस भी एक ब़ड़ी परियोजना है जिसमें बीएसएनएल रक्षा क्षेत्र के लिए ऑप्टिकल फाइबर आधारित संचार नेटवर्क विकसित कर रहा है। इस परियोजना का आकार करीब २३,००० करो़ड रुपये है। सिन्हा ने कहा, बीएसएनएल के क्षेत्रीय अधिकारियों को ग्राहक सेवाओं पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और बीएसएनएल के बारे में नकारात्मक छवि को बदलने की कोशिश करनी चाहिए। दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने भी बीएसएनएल के नवोन्मेष करने और आक्रामक रुप से आगे ब़ढने की जरुरत पर जोर दिया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला
Photo: NitinNabinBJP FB Page
एमजीनरेगा: प्रियंका वाड्रा ने पूछा- 'महात्मा गांधी का नाम क्यों हटाया जा रहा है?'
नेहरू ने कश्मीर मुद्दे को विवादास्पद बनाया, भारत को उग्रवाद और अलगाववाद मिला: योगी आदित्यनाथ
कांग्रेस 'वोट चोरी' में विश्वास करती है तो तेलंगाना में सत्ता छोड़कर मिसाल कायम करे: बंडी संजय कुमार
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले नितिन नबीन- 'यह पार्टी का आशीर्वाद है'
पहलगाम आतंकी हमला मामले में एनआईए आज चार्जशीट दाखिल करेगी
मानवता फिर लहूलुहान