दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को नोटिस जारी किया

दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को नोटिस जारी किया

नई दिल्ली/भाषा दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजकर उनसे मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमले के मामले में पेश होने का कहा है। इस घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिय व्यक्त करते हुए आप ने आरोप लगाया कि केजरीवाल को परेशान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली पुलिस का दुरूपयोग कर रहे हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केजरीवाल को आज एक नोटिस भेजा गया और उनसे १८ मई सुबह ११ बजे पूछताछ में शामिल होने को कहा गया। ऐसी संभावना भी है कि पुलिस उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी जांच में शामिल होने के लिए कह सकती है। दिल्ली पुलिस के नोटिस पर तीखी प्रतिक्रिय व्यक्त करते हुए आप की दिल्ली इकाई के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा , भारत में यह पहला मौका है जब किसी फर्जी मामले में किसी मुख्यमंत्री से पूछताछ की जा रही है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download