श्रीनगर/भाषा जम्मू – कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और विपक्षी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दूल्ला ने बुधवार को केंद्र सरकार के रमजान के पवित्र महीने के दौरान जम्मू – कश्मीर में सैन्य अभियान नहीं चलाने के फैसले का स्वागत किया है। केंद्र सरकार की घोषणा के बाद महबूबा ने एक ट्वीट में कहा , मैं दिल से रमजान में संघर्षविराम का स्वागत करती हूं और नरेंद्र मोदी तथा राजनाथ सिंह जी का उनके निजी हस्तक्षेप के लिए धन्यवाद देती हूं्। मैं उन सभी पार्टियों और नेताओं की भी आभारी हूं जिन्होंने सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेकर इस सामंजस्य तक पहुंचने में मदद की। उन्होंने कहा कि रमजान शांति का अग्रदूत है और इस तरह का फैसला दीर्घकालीन वार्ता के लिए शांति बहाल करने और सौहार्दपूर्ण माहौल तैयार करने में भूमिका निभाएगा। वहीं विपक्षी दल के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि रमजान के दौरान सैन्य अभियान पर रोक लगाने के केंद्र सरकार के फैसले का अगर आतंकवादी सकारात्मक तरह से जवाब नहीं देते हैं तो इससे पता चलेगा कि वह लोगों के दुश्मन हैं्। उन्होंने एक ट्वीट में कहा , सभी राजनीतिक पार्टियों की मांग पर केंद्र सरकार ने एकपक्षीय संघर्षविराम की घोषणा की। अगर आतंकवादी इस फैसले का सकारात्मक जवाब नहीं देते हैं तो इससे पता चलेगा कि वह लोगों के दुश्मन हैं्।इससे पहले आज केंद्र ने सुरक्षा बलों से रमजान के महीने में जम्मू – कश्मीर में सैन्य अभियान नहीं चलाने को कहा था। नई दिल्ली में गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह कदम शांतिप्रिय मुस्लिमों को शांतिपूर्ण माहौल में रमजान मनाने में मदद करेगा। प्रवक्ता ने कहा कि हालांकि , सुरक्षाबलों के पास यह अधिकार है कि अगर हमले होते हैं या निर्दोष लोगों की सुरक्षा पर संकट ख़डा होता है तो वह जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं्।
केंद्र सरकार ने एक ब़डा फैसला लेते हुए बुधवार कोसुरक्षा बलों से कहा कि वे रमजान के पाक महीने में जम्मू-कश्मीर में कोई अभियान नहीं चलाएं। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह फैसला शांति प्रिय मुसलमानों की शांतिपूर्ण माहौल में रमजान मनाने में मदद करने के लिए लिया गया। हालांकि मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा बलों को हमले की स्थिति में या बेगुनाह लोगों की जान की हिफाजत के लिए जरूरी प़डने पर जवाब देने का अधिकार होगा।गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को केंद्र सरकार के फैसले से अवगत कराया। प्रवक्ता ने कहा, मूर्खतापूर्ण हिंसा एवं आतंक का सहारा लेकर इस्लाम को बदनाम करने वाली ताकतों को अलग थलग करने के लिए यह महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकार इस पहल में सबसे सहयोग और मुसलमान भाई-बहनों की शांतिपूर्ण तरीके से एवं बिना किसी मुश्किलों के रमजान मनाने में मदद करने की अपेक्षा करती है। रमजान का पाक महीना चांद दिखने के हिसाब से गुरुवार या शुक्रवार से शुरु होगा।