ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण
ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण
नई दिल्ली/पोखरण। भारत ने राजस्थान में पोखरण परीक्षण रेंज से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का गुरुवार को सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि मिसाइल ने एकदम सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदा और इस सफलता से भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा ब़ढेगी। तीन महीने पहले भारतीय वायु सेना के अग्रणी सुखोई-३० एमकेआई ल़डाकू विमान से पहली बार ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था। सीतारमण ने ट्वीट कर कहा, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का राजस्थान में पोखरण परीक्षण रेंज से गुरुवार सुबह ८:४२ पर सफल परीक्षण किया गया। सटीक निशाना लगाने वाली यह मिसाइल अपने निर्धारित प्रक्षेप पथ पर उ़डी और उसने एकदम सटीकता से लक्ष्य को भेदा। भारत-रूस द्वारा संयुक्त रूप से बनाई गई ब्रह्मोस मिसाइल की दूरी को ४०० किलोमीटर तक ब़ढाया जा सकता है। भारत के पिछले साल मिसाइल टेक्नॉलजी कंट्रोल रिजीम (एमटीसीआर) का पूर्ण सदस्य बनने के बाद मिसाइल से कुछ तकनीकी सीमाएं हटाई गई जिसके बाद इसकी दूरी ब़ढायी जा सकती है। भारत के डीआरडीओ और रूस के एनपीओ मशिनोस्त्रोयेनिया ने संयुक्त रूप से ब्रह्मोस का निर्माण किया है। रक्षा मंत्री ने मिसाइल के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ को बधाई दी। ब्रह्मोस मिसाइल भारत के सुखोई-३० ल़डाकू विमान पर तैनात सबसे भारी हथियार है। ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रू़ज मिसाइलों को ४० सुखोई ल़डाकू विमानों में जो़डने का काम जारी है और ऐसा कहा जा रहा है कि क्षेत्र में नए उभरते सुरक्षा परिदृश्य में इस कदम से भारतीय वायुसेना की जरुरतें पूरी हो जाएंगी।