बंगाल में दो बम धमाकों में 10 घायल
बंगाल में दो बम धमाकों में 10 घायल
डायमंड हार्बर/वार्तापश्चिम बंगाल के बीरभूम और २४ परगना जिले में विस्फोट की दो घटनाओं में कुल दस लोग घायल हो गए हैं जिनमें चार गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बीरभूम जिले के मालापुर स्थित रुकुनपुर गांव में आज कोयला जलाने के दौरान हुए बम फटने से रबिना बीबी (३२) और उसका बेटा (०८) गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट की घटना के चश्मदीदों ने कहा कि धमाका उस समय हुआ जब रबिना बीबी चाय बनाने के लिए अंगीठी जला रही थी। धमाके से उसका एक हाथ अलग हो गया और उसका नाबालिग बेटा भी झुलस गया। दोनों घायलों को रामपुरहट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की जांच के अनुसार देशी बम अंगठी में रखे जाने के कारण यह धमाका हुआ। पुलिस सूत्रों ने कहा कि २४ परगना जिले के मथुरापुरा थाने के अंतर्गत आने वाले हिमची गांव हुए बम धमाके की एक अन्य घटना में आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलोंं की उम्र १८ से ३८ के बीच है। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को कोलकाता के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि कल रात वासुदेव मंडल के घर में यह बम धमाका हुआ। परिवार के सूत्रों का कहना है कि कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने कल रात उनके घर में बम फेंका। स्थानीय पुलिस का आरोप है कि मंडल के घर में बम बनाने की प्रक्रिया के दौरान यह धमाका हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।