निजी क्षेत्र को खेलों में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए : राठौड़
निजी क्षेत्र को खेलों में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए : राठौड़
नई दिल्ली/भाषाकेंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौ़ड ने रविवार को जोर देकर कहा कि देश के खेल बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए निजी क्षेत्र के सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है। सीआईआई के वार्षिक सत्र में राठौ़ड ने कहा, कॉरपोरेट क्षेत्र कई काम कर रहा है लेकिन वे अलग-अलग दिशा में काम कर रहे हैं। उदाहरण के लिए जब हमारी सेना युद्ध के लिए जाती है तो सारे प्रयास और आक्रमण एक विशिष्ट बिंदू पर किए जाते हैं। उन्होंने कहा, इसी तरह अगर हम आगे ब़ढते हैं तो हमें अपनी ताकत को एकजुट करना होगा जिसमें कॉरपोरेट सेक्टर, उद्योग भी शामिल है। आप (निजी क्षेत्र) नौकरी दीजिए, अकादमी खोलिए, लीग चलाइए। हमें एक ही दिशा में काम करना होगा जिससे कि भारत सरकार और कॉरपोरेट क्षेत्र एक ही दिशा में आगे ब़ढे। खेल मंत्री ने कहा कि अगर निजी क्षेत्र सक्रिय भूमिका निभाता है जो खेल बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कोष की कोई कमी नहीं होगी।