भाजपा और आम आदमी पार्टी में सिलिंग विवाद गर्माया

भाजपा और आम आदमी पार्टी में सिलिंग विवाद गर्माया

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सीलिंग विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी और दिल्ली की सत्तारुढ आम आदमी पार्टी के बीच विवादा गर्मा गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की मुश्किलें इस मुद्दे पर बढ सकती हैं। दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी एवं अन्य नेताओं ने आप के कुछ विधायकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा ने केजरीवाल पर सीलिंग मुद्दे पर पर ठीक से बात नहीं करने और उनके गुंडों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है। भाजपा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जब दिल्ली भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा के नेताओं का एक दल केजरीवाल से मिलने पहुंचा तब उनके गुंडों ने भाजपा के नेताओं के इस दल पर हमला बोल दिया। इसी मामले पर भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा द्वारा किए गए ट्विट में दिल्ली के सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराने की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि भाजपा नेता वीजेंद्र गुप्ता को इलाज के लिए पुलिस अस्पताल ले गई है। भाजपा ने सोशल मीडिया में इससे संबंधित एक वीडियो भी साझा किया है जिसके साथ लिखा है कि ‘केजरीवाल सरकार खुलेआम गुंडागर्दी पर उतर आई है। शांतिपूर्ण तरी़के से वार्ता करने गए भाजपा नेताओं पर हमला पूरे लोकतंत्र पर हमला है।’’ज्ञातव्य है कि मंगलवार को भाजपा सांसद और प्रतिनिधि केजरीवाल से सीलिंग विवाद पर चर्चा करने के उद्देश्य से उनसे मुलाकात करने गए थे लेकिन मुलाकात पूरी नहीं हो सकी और भाजपा सांसद बैठक के बीच में ही बाहर निकल गए। केजरीवाल ने भी एक संवाददात सम्मेलन बुलाकर भाजपा को निशाने पर लिया है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि वह सीलिंग के मामले पर भाजपा से खुलकर बात करना चाहते थे, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई और भाजपा सांसद, मेयर और विधायक मुलाकात बीच में छो़डकर बाहर निकल गए। आम आदमी पार्टी की ओर से भाजपा पर सिलिंग बंद कराने के लिए गंभीरतापूर्वक बात नहीं करने का भी आरोप लगाया है। दिल्ली की सत्तारुढ पार्टी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल के आवास पर भाजपा नेताओं की बैठक में भाजपा के सांसद और अन्य प्रतिनिधिमंडल सदस्य इस मामले पर बैठकर और खुलकर बात करने को तैयार नहीं हुए और भाजपा नेता वहां पर हंगामा ख़डा करने के बाद वहां से चले गए।संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जब उनके पास भाजपा का पत्र आया कि वह सीलिंग के मामले में मुलाकात करना चाहते हैं तो उन्हें इस बात की खुशी हुई कि इस मामले का साथ मिलकर हल निकाला जाएगा, लेकिन भाजपा के नेता बंद कमरे में बातचीत करना चाहते थे जबकि केजरीवाल इसके लिए तैयार नहीं हुए। केजरीवाल ने यह भी कहा, कि वह भाजपा नेताओं से खुलकर बात करने की बात कहते रहे, लेकिन भाजपा नेताओं ने उनकी एक नहीं सुनी।’’ केजरीवाल ने कहा है कि वह सीलिंग पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार से अध्यादेश लाने का अनुरोध करेंगे और इस मामले में दिल्ली सरकार सर्वोच्च न्यायालय के दरवाजे पर भी दस्तक देगी।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'