कमला मिल अग्निकांड : ‘1एबॉव’ पब के मालिकों को सात दिन की पुलिस हिरासत
कमला मिल अग्निकांड : ‘1एबॉव’ पब के मालिकों को सात दिन की पुलिस हिरासत
मुंबई। कमला मिल्स इलाके में २९ दिसंबर को आग लगने की घटना के मामले में गिरफ्तार किए गए ‘१एबॉव’’ पब के मालिकों जिगर सांघवी, कृपेश सांघवी और अभिजीत मनक़ड को गुरुवार को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। एनएम जोशी मार्ग थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अहमद पठान ने कहा, उन्हें गुरुवार को दादर की भोइवाडा अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें १७ जनवरी तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया। सांघवी भाइयों को बुधवार रात अंधेरी से गिरफ्तार किया गया था, वहीं मनक़ड को गुुरुवार को शहर के मरीन लाइन्स इलाके से पक़डा गया। २९ दिसंबर को आग लगने की घटना के बाद से तीनों फरार चल रहे थे। उन पर गैर इरादतन हत्या तथा भारतीय दंड संहिता के अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पहले ‘१एबॉव’’ के प्रबंधन के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में मोजोस बिस्त्रो के मालिकों पर भी मामले दर्ज किए गए।