एनपीएफ-भाजपा गठबंधन टूटा, नागालैंड का राजनीतिक पारा चढा

एनपीएफ-भाजपा गठबंधन टूटा, नागालैंड का राजनीतिक पारा चढा

नई दिल्ली। नागालैंड में क्षेत्रीय दल नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ दो दशक पुराना गठबंधन टूटने से वहां की राजनीति में हलचल बढ गई है। एनपीएफ के सूत्रों ने बताया कि गठबंधन तो़डने की घोषणा पार्टी के नेता शुरोजेली के नेतृत्व में केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने लिया है। हालांकि एनपीएफ के एक ध़डे ने इसे एक तरफा फैसला बताया और आरोप लगाया कि कि इस बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श नहीं किया गया है। पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी निजी तौर पर इसका विरोध किया है और कहा है कि यह फैसला मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है। पार्टी के एक नेता ने कहा, हम मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में टीआर जेलियांग का समर्थन कैसे कर सकते हैं? उन्होंने कभी भी पार्टी का नेतृत्व नहीं किया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download