प्रद्युमन हत्याकांड,आरोपी कंडक्टर की जमानत नामंजूर
On
प्रद्युमन हत्याकांड,आरोपी कंडक्टर की जमानत नामंजूर
गुरुग्राम। हरियाणा में गुरुग्राम के रेयान स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युमन की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी बस कंडक्टर अशोक कुमार की जमानत की अर्जी अदालत ने नामंजूर कर दी है। इस मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) भी जांच कर रही है और उसने स्कूल के ही ११ वीं कक्षा के छात्र को गिरफ्तार किया है। सीबीआई का कहना है कि अभी इस मामले में और भी कई रिपोर्ट शेष खंगालनी हैं और जांच पूरी होने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। सीबीआई ने इसी को आधार बनाकर अशोक कुमार की जमानत का विरोध भी किया। अशोक ने हरियाणा पुलिस के समक्ष खुद इस हत्या के मामले में अपना गुनाह स्वीकार किया था, लेकिन स्कूल के ही छात्र को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर इसमें नया मो़ड आ गया है।
Tags: