निर्यात बढ़ाने के लिए उपयुक्त व्यापार योजना पर काम जारी : प्रभु
निर्यात बढ़ाने के लिए उपयुक्त व्यापार योजना पर काम जारी : प्रभु
नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को कहा कि वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात ब़ढाने के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय बाजार अनुसंधान के आधार पर उपयुक्त व्यापार योजना तैयार कर रहा है।मंत्रालय के कहा कि घरेलू वस्तुओं एवं सेवाओं की क्षमता को समझने के लिए उचित बाजार विभाजन समय की आवश्यकता है।रूस और लातिन अमेरिका जैसे क्षेत्रों की क्षमता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, हम प्रत्येक बाजारों के लिए रणनीति पर काम कर रहे हैं। मैं बाजार अनुसंधान के आधार पर अनुकूल बाजार योजना तैयार करने की प्रक्रिया में हैं। भारत लग्जरी शिखर सम्मेलन में उन्होंने यहां कहा कि विभाजन उत्पादों और सेवाओं की ब़ढती संभावनाओं पर प्रकाश डालेगा। प्रभु ने इस ओर भी ध्यान दिलाया कि विलासिता वस्तुओं (लग्जरी आइटम) की अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत मांग है।उन्होंने कहा, हम कुछ दिलचस्प चरणों पर काम कर रहे हैं। मेरा मंत्रालय एक नई औद्योगिक नीति बना रहा है और हम वैश्विक स्तर पर भारतीय उत्पादों के लिए नए बाजार बनाने की कोशिश भी कर रहे हैं।