शंघाई शिखर सम्मेलन में भाग लेंगी सुषमा
शंघाई शिखर सम्मेलन में भाग लेंगी सुषमा
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रूस के सोची में होने वाले शंधाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कल रवाना होंगी। वह इस शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह सम्मेलन ३० नवंबर और १ दिसंबर को होने वाला है। शंधाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन का आयोजन ३० नवंबर और १ दिसंबर को रूस के सोची में हो रहा है। इस संगठन का भारत इसी वर्ष पूर्णकालिक सदस्य बना है। भारत के अलावा पाकिस्तान को भी इस संगठन की सदस्यता प्राप्त हुई है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा था कि सुषमा स्वराज २९ नवंबर को वहां पहुंचेगी और ३० नवंबर का सुषमा का द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। सुषमा इस दौरान रूसी प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव की ओर से आयोजित भोज में भी शामिल होंगी। सुषमा का एक दिसंबर को शिष्टमंडल के प्रमुखों के साथ सीमित लोगों के लिए निर्धारित बैठक में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है और इसके बाद प्रारंभिक सत्र का आयोजन होगा। इसी शाम विदेश मंत्री शिष्टमंडल के सभी सदस्यों के लिए रूसी प्रधानमंत्री की ओर से आयाजित भोज में हिस्सा लेंगी। वह दो दिसंबर को सोची से रवाना होंगी और उसी दिन दिल्ली पहुंच जायेंगी। सुषमा का चीन और रूस के विदेश मंत्रियों के साथ ११ दिसंबर को बैठक करने का कार्यक्रम है और इस बैठक के बारे में कार्यक्रम की रूपरेखा अभी तैयार की जा रही है। सम्मेलन में पाकिस्तान भी हिस्सा ले रहा है लेकिन अभी तक दोनों देशों के बीच बातचीत का कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।