मैक्स अस्पताल मामले में दूसरे नवजात की भी मृत्यु
मैक्स अस्पताल मामले में दूसरे नवजात की भी मृत्यु
नई दिल्ली। उत्तरी पश्चिम दिल्ली के मैक्स अस्पताल नवजात शिशु मामले में जीवित दूसरे बच्चे की बुधवार को पीतमपुरा के अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। यह मामला ३० नवम्बर का है। मैक्स अस्पताल में महिला ने समय से पूर्व दो बच्चों को जन्म दिया था। इनमें से एक बच्चे की मृत्यु जन्म के बाद हो गई थी जबकि डॉक्टरों ने दूसरे बच्चे को भी एक घंटे बाद मृत बताकर परिवारवालों को सौंप दिया था। बाद में इस बच्चे के शरीर में जीवित रहने के चिन्ह पाए जाने पर उसे दूसरे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया था जहां उसकी भी बुधवार को मृत्यु हो गई । दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड विधान की धारा ३०८ के तहत मामला दर्ज किया है । दूसरी तरफ अस्पताल ने इस मामले से जु़डे दो डॉक्टरों को नौकरी से निकाल दिया है। दिल्ली सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए थे । तीन सदस्यीय समिति की प्रारंभिक रिपोर्ट में अस्पताल को दोषी पाया गया है।
About The Author
Related Posts
Latest News
