सकारात्मक योगदान का संकल्प करें : मोदी
सकारात्मक योगदान का संकल्प करें : मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महापुरुषों के सपनों के अनुरूप देश के निर्माण के लिए देशवासियों से नागरिक के तौर पर वर्ष २०२२ तक कुछ न कुछ सकारात्मक योगदान करने का आह्वान किया है। मोदी ने यहां लाल किला मैदान में आयोजित दशहरा समारोह में कहा कि विजयादशमी के पर्व पर सभी संकल्प करें कि वर्ष २०२२ में जब देश आजादी के ७५ वर्ष मनाएगा, एक नागरिक के नाते उस समय तक देश को कुछ न कुछ सकारात्मक योगदान दें। उन्होंने कहा कि उत्सव सामाजिक शिक्षा का माध्यम हैं। उत्सवों को सिर्फ मनोरंजन की दृष्टि से नहीं बल्कि मकसद के रूप में देखना चाहिए। प्रधानमंत्री ने विजयादमी पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हजारों साल हो गए लेकिन प्रभु राम और प्रभु कृष्ण की गाथाएं आज भी जीवन को चेतना और प्रेरणा देती रही हैं। आज नवरात्र के पावन पर्व के बाद विजयादशमी के पर्व पर रावण दहन की परम्परा है। यह रावण दहन उस परम्परा का हिस्सा है लेकिन एक नागरिक के नाते सामाजिक जीवन में जो रावण से मुक्ति होती है, उसका विनाश करने के लिए भी समाज में निरन्तर जागृत प्रयास करने होते हैं। उन्होंने कहा कि कोई कल्पना कर सकता है कि अयोध्या से पहने हुए वस्त्रों में निकले राम पूरे रास्ते चलते-चलते संगठन शक्ति का इतना ब़डा कौशल बना देते हैं कि श्रीलंका विजय में हर तबके का व्यक्ति उनके साथ जु़ड जाता है।
About The Author
Related Posts
Latest News
