केरल हाईकोर्ट के फैसले की समीक्षा करेगी शीर्ष अदालत

केरल हाईकोर्ट के फैसले की समीक्षा करेगी शीर्ष अदालत

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि वह अगले सोमवार को इस सवाल पर विचार करेगा कि क्या उच्च न्यायालय रिट अधिकार के तहत अपने अधिकारों का इस्तेमाल करके एक मुस्लिम युवक की उस हिन्दू महिला से शादी को अमान्य घोषित कर सकता है , जिसने निकाह करने से पहले इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने कहा कि केरल के मुस्लिम युवक शफीन जहां की नई अर्जी पर नौ अक्टूबर को विचार किया जाएगा। इस अर्जी में शफीन ने न्यायालय से अपना पहले का आदेश वापस लेने का अनुरोध किया है जिसमे राष्ट्रीय जांच एजेन्सी को यह पता लगाने के लिए कहा गया था कि क्या इस मामले में कथित लव जिहाद का व्यापक पैमाना है। शफीन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने दलील दी कि बहुधर्मी समाज में शीर्ष अदालत को इस मामले की राष्ट्रीय जांच एजेन्सी को जांच का आदेश नहीं देना चाहिए था। उन्होंने इस आदेश को वापस लेने के लिए दायर अर्जी पर शीघ्र सुनवाई का आग्रह किया। इस पर पीठ ने कहा, सवाल यह है कि क्या उच्च न्यायालय संविधान के अनुच्छेद २२६ में प्रदत्त अधिकार का इस्तेमाल करके शादी अमान्य घोषित कर सकता है। केन्द्र सरकार की ओर से अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने इस मामले की सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध करते हुए कहा कि इस प्रकरण में पेश हो रहे अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल मनिन्दर सिंह व्यक्तिगत काम की वजह से बाहर गए हुए हैं।

Dakshin Bharat at Google News
केरल हाईकोर्ट के फैसले की समीक्षा करेगी शीर्ष अदालत

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

केनरा बैंक ने 'कन्नड़ राज्योत्सव' उत्साहपूर्वक मनाया केनरा बैंक ने 'कन्नड़ राज्योत्सव' उत्साहपूर्वक मनाया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने बेंगलूरु स्थित अपने प्रधान कार्यालय में कन्नड़ राज्योत्सव उत्साहपूर्वक मनाया। इस कार्यक्रम में कन्नड़ संस्कृति,...
उच्चतम न्यायालय ने प्रदर्शनकारी किसान नेताओं से लोगों को असुविधा न पहुंचाने को कहा
पाकिस्तान में 16 आतंकवादी ढेर, 4 जवानों की भी मौत
जो बाइडन ने अपने बेटे को किन मामलों में दी माफी जिससे भड़के ट्रंप?
भाजपा ने येडीयुरप्पा पर हमले के कारण इन विधायक को 'कारण बताओ' नोटिस भेजा
प्रजनन दर और देश का भविष्य
'हमें कन्नड़ भाषा पर गर्व, यह बने सबके मन की भाषा'