नकवी ने देश में भय का माहौल होने का दावा करने वालों पर बोला हमला

नकवी ने देश में भय का माहौल होने का दावा करने वालों पर बोला हमला

गांधीनगर। अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने देश में भय का माहौल होने का आरोप लगाने वालों पर शनिवार को यहां जम कर हमला बोला।नकवी ने राज्य सरकार के अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम के कार्यक्रम में ५३५ लाभार्थियों को चार करोड ८६ लाख के चेक वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कुछ हताश-निराश लोग झूठा भय का माहौल बनाकर विकास-विश्वास के माहौल पर पलीता लगाने की साजिश में लगे हैं। हमें ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अल्पसंख्यकों के सर्वांगीण विकास के लिए तुष्टिकरण रहित सशक्तिकरण तथा सम्मान के साथ विकास की नीति पर चल रही है। अगर पहले की सरकारों ने अल्पसंख्यकों के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास किया होता तो आज कोई भी अल्पसंख्यक परिवार गरीब नहीं होता। पिछले ७० वर्ष में जहां विकास की रौशनी नहीं पहुंची वहां मोदी सरकार ने विकास का उजाला फैलाया है। सरकार के कामकाज के केंद्र में गरीब है। नकवी ने कहा, कुछ लोग देश में भय का माहौल होने की झूठी बाते फैला रहे हैं। मै मानता हूं कि आज देश में भ्रष्टाचारियों, सत्ता के दलालों, बिचौलियों, घोटालेबाजों और गरीबों को लूटने वालों के बीच भय है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दावा किया कि गुजरात में अल्पसंख्यक वर्ग सबसे सुरक्षित है। कांग्रेस की सरकारों ने इस वर्ग को अब तक केवल वोट ही समझा है और उन्हें अवसरों से वंचित रखने का पाप किया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बेंगलूरु में बारिश: कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर 'घोर लापरवाही' का आरोप लगाया बेंगलूरु में बारिश: कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर 'घोर लापरवाही' का आरोप लगाया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कर्नाटक सरकार पर तीखा हमला किया और उस पर 'घोर लापरवाही'...
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ कर रहे इन एजेंसियों के अधिकारी
मानसून कब पहुंचेगा केरल? मौसम विज्ञान विभाग ने दी बड़ी जानकारी
भारतीय सेना ने पा​क को पहुंचा दिया भारी नुकसान, उबरने में लग जाएंगे इतने महीने!
राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके समर्थकों की भाषा बोल रहे हैं: अमित मालवीय
एक लाख रु. का इनामी बदमाश उप्र पुलिस की कार्रवाई में ढेर
रावलपिंडी जीएचक्यू: बर्बाद गुलिस्तां करने को एक ही उल्लू काफ़ी था ...