नकवी ने देश में भय का माहौल होने का दावा करने वालों पर बोला हमला
नकवी ने देश में भय का माहौल होने का दावा करने वालों पर बोला हमला
गांधीनगर। अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने देश में भय का माहौल होने का आरोप लगाने वालों पर शनिवार को यहां जम कर हमला बोला।नकवी ने राज्य सरकार के अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम के कार्यक्रम में ५३५ लाभार्थियों को चार करोड ८६ लाख के चेक वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कुछ हताश-निराश लोग झूठा भय का माहौल बनाकर विकास-विश्वास के माहौल पर पलीता लगाने की साजिश में लगे हैं। हमें ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अल्पसंख्यकों के सर्वांगीण विकास के लिए तुष्टिकरण रहित सशक्तिकरण तथा सम्मान के साथ विकास की नीति पर चल रही है। अगर पहले की सरकारों ने अल्पसंख्यकों के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास किया होता तो आज कोई भी अल्पसंख्यक परिवार गरीब नहीं होता। पिछले ७० वर्ष में जहां विकास की रौशनी नहीं पहुंची वहां मोदी सरकार ने विकास का उजाला फैलाया है। सरकार के कामकाज के केंद्र में गरीब है। नकवी ने कहा, कुछ लोग देश में भय का माहौल होने की झूठी बाते फैला रहे हैं। मै मानता हूं कि आज देश में भ्रष्टाचारियों, सत्ता के दलालों, बिचौलियों, घोटालेबाजों और गरीबों को लूटने वालों के बीच भय है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दावा किया कि गुजरात में अल्पसंख्यक वर्ग सबसे सुरक्षित है। कांग्रेस की सरकारों ने इस वर्ग को अब तक केवल वोट ही समझा है और उन्हें अवसरों से वंचित रखने का पाप किया है।