राजस्थान में इंट्रास्टेट हवाई सेवा और रिफाइनरी पर चर्चा

राजस्थान में इंट्रास्टेट हवाई सेवा और रिफाइनरी पर चर्चा

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने गुरुवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा से मुलाकात कर राज्य में प्रस्तावित रिफाइनरी-सह-पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की प्रगति और इन्ट्रास्टेट हवाई सेवा के विस्तार पर चर्चा की। राजे ने रिफाइनरी की महत्वाकांक्षी परियोजना की स्थापना का कार्य सितम्बर माह में शुरू करवाने के संबंध में प्रधान से विस्तार से विचार-विमर्श किया। उन्होंने गैस आपूर्ति संबंधी मामलों और रिफाइनरी-सह-पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में लगने वाले सहायक उद्योग धंधों की विस्तृत रूपरेखा पर भी चर्चा की।मुख्यमंत्री ने नागरिक उड्डयन मंत्री सिन्हा से राजस्थान के पर्यटन नगरों सवाई माधोपुर, किशनग़ढ (अजमेर), श्रीगंगानगर और जैसलमेर को इंट्रास्टेट हवाई सेवा से जो़डने के बारे में विमर्श किया। साथ ही, पिछले दिनों शुरू की गई कोटा-जयपुर इन्ट्रास्टेट हवाई सेवा का नई दिल्ली तक विस्तार करवाने का भी आग्रह किया।इन बैठकों में केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री श्री पीपी चौधरी, केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, राज्य की प्रमुख शासन सचिव पेट्रोलियम श्रीमती अपर्णा अरोरा, प्रमुख सचिव नागरिक उड्डयन श्री पीके गोयल, दिल्ली में प्रमुख आवासीय आयुक्त श्रीमती शुभ्रा सिंह तथा निदेशक नागरिक उड्डयन श्री केसरी सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

यहां रहकर अमेरिकी नागरिकों को लगा रहे थे चूना, आंध्र पुलिस ने 33 लोगों को गिरफ्तार किया यहां रहकर अमेरिकी नागरिकों को लगा रहे थे चूना, आंध्र पुलिस ने 33 लोगों को गिरफ्तार किया
अनकापल्ली/दक्षिण भारत। आंध्र प्रदेश पुलिस ने यहां अच्युतपुरम से संचालित एक कथित अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ किया है,...
धाराप्रवाह तमिल बोलने वाले सिंगापुर के मंत्री ने युवाओं से किया यह आह्वान
छत्तीसगढ़: पुलिस ने बताया- ढेर हुए नक्सलियों पर था 3.33 करोड़ रु. का इनाम
ज्ञानशाला बन गई है संस्कारों की पाठशाला: मुनिश्री पुलकितकुमार
फोर्ब्स सूची: केरल ग्रामीण बैंक को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैंकों में स्थान मिला
सिंध का आक्रोश
ज्योति के 4 बैंक खातों की जांच जारी, अदालत ने हिरासत की अवधि बढ़ाई