सिरोही जिले के विकास के लिए धन की कमी नहीं आएगी : देवासी

सिरोही जिले के विकास के लिए धन की कमी नहीं आएगी : देवासी

सिरोही। गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि सिरोही जिले के विकास के लिए धन की कमी आडे नहीं दी जाएगी। देवासी गौतम ऋषि महादेव मंदिर में उपस्थित मीणा समाज के बन्धुओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी नहीं है, और विकास के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है कि प्रदेश का चहुमुंखी विकास हों। उन्होंने कहा कि गौतम ऋषि क्षेत्र एक पवित्र व चमत्कारी स्थान है, यहां गंगा स्वंय प्रकट होती है यह एक चमत्कार आज भी दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का विकास अधिकाधिक हो, हमें इस दिशा में कार्य करना है और आस्था के इस केन्द्र को आगे ब़ढाना है। उन्होंने वहां एक अतिरिक्त पानी की टंकी बनवाने के लिए ५ लाख रुपये की घोषणा की तथा और भी विकास कार्यों को करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सांसद देवजी एम पटेल ने कहा कि सरकार की सदैव मंशा रही है किस तरह से अन्तिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति का विकास हो और उसके विकास से चहुतरफा विकास होगा यही प्रदेश सरकार की मंशा है। उन्होंने कहा कि हमेशा विकास की बात जमीनी स्तर से ही प्रारंभ होकर शीर्ष तक पहुंचती है। इसलिए हम सभी को इसी दिशा में कार्य करना होगा तभी समाज, प्रदेश और राष्ट्र का विकास होगा। उन्होंने कहा कि यहां लगने वाले मेलों में सभी प्राथमिक सुविधा हो सा प्रयत्न करना है तथा इस गौतम ऋषि धाम को सुन्दर व स्वच्छ बनाने की दिशा में सतत् कौशिश निरन्तर बनी रहे। धन की कोई कमी इस कार्य के लिए नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने विकास कार्य के लिए ११ लाख रुपये की घोषणा की है।जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि सम्मान का अर्थ माला या साफा पहनने से नहीं होता अपितु व्यक्ति मन से किसी का सम्मान, आदर करें वहीं जन प्रतिनिधियों के लिए सत्कार, स्वागत स्वरूप है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की जो मांग पूर्व में रखी गई थी, उसी के अनुरूप कार्यों को पूरा किया गया है । उन्हांेंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिषद द्धारा मनरेगा के तहत २२ लाख रुपये की राशि की लागत से यहां रपट निर्माण कार्य करवाया गया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download