आज आधी रात से लागू होगा जीएसटी

आज आधी रात से लागू होगा जीएसटी

नई दिल्ली। आजादी के बाद देश के सबसे ब़डे आर्थिक सुधार ’’एक राष्ट्र-एक कर’’ की अवधारणा पर आधारित ऐतिहासिक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) आखिरकार १ जुलाई २०१७ से लागू हो रहा है। संसद के केन्द्रीय कक्ष में शुक्रवार की आधी रात आयोजित हो रहे एक समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घंटा बजाकर देश में जीएसटी लागू होने का ऐलान करेंगे जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सहित कई दलों ने समारोह में भाग नहीं लेने का ऐलान किया है। केन्द्रीय उत्पाद शुल्क, विक्रय कर, चुंगी कर, वैट जैसे कई अप्रत्यक्ष करों को मिलाकर जीएसटी बनाया गया है और इसके लागू होने पर लगभग अधिकांश अप्रत्यक्ष कर समाप्त हो जाएंगे और वस्तुओं का एक राज्य से दूसरे राज्य में निर्बाध प्रवेश शुरू हो जाएगा। ्यब्डफ्य् द्मब्र्‍्र ध्ष्ठख्र्‍ ·र्ैंय्ैंख्श्नष्ठफ् जीएसटी लागू करने के लिए संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित किए जा रहे समरोह में कांग्रेस हिस्सा नहीं लेगी। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है और इस बारे में जल्द ही औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। कांग्रेस के साथ ही कुछ अन्य दलों ने भी इस समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। तृणमूल कांग्रेस ने भी साफ कर दिया है कि पार्टी समारोह में हिस्सा नहीं लेगी। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने भी कहा है कि वह खुद समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे लेकिन पार्टी के सांसदों को इसमें शामिल होना है या नहीं, यह उन पर निर्भर करता है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News