एग्जिट पोल: बंगाल में ‘खेला’ होगा या खिलेगा कमल?

एग्जिट पोल: बंगाल में ‘खेला’ होगा या खिलेगा कमल?

एग्जिट पोल: बंगाल में ‘खेला’ होगा या खिलेगा कमल?

फोटो स्रोत: भाजपा एवं ममता बनर्जी का फेसबुक पेज।

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुड्डुचेरी में हुए विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर ‘एग्जिट पोल’ आ गए हैं। इनमें पश्चिम बंगाल सबसे ज्यादा चर्चा में है। यहां देशभर की निगाहें इस बात पर है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस अपना गढ़ बचा पाएगी या भाजपा कमल खिलाने में कामयाब हो जाएगी।

Dakshin Bharat at Google News
यहां तीन एग्जिट पोल के दावे भाजपा खेमे में खुशी की वजह बन सकते हैं, क्योंकि उनके मुताबिक तृणमूल के साथ सच में ‘खेला’ हो गया और दीदी सरकार की विदाई हो सकती है। वहीं, ऐसे भी एग्जिट पोल हैं जो दावा करते हैं कि भाजपा की तमाम मशक्कत के बावजूद ममता दीदी एक बार फिर सीएम पद की शपथ ले सकती हैं।

हालांकि, इनमें यह सामने आ रहा है कि तृणमूल को भाजपा जोरदार टक्कर दे रही है और अब वह इस राज्य में अपनी सियासी जड़ें मजबूत करने में कामयाब हो रही है। टाइम्स नाउ-सी वोटर का एग्जिट पोल कहता है कि बंगाल के घमासान में भाजपा मजबूत तो दिखाई दे रही है, लेकिन आखिरकार सत्ता का स्वाद तृणमूल को ही मिलेगा।

बता दें कि बंगाल की 292 सीटों पर वोट पड़े थे हैं। टाइम्स नाउ-सी-वोटर के अनुसार, यहां तृणमूल को 158, तो भाजपा को 115 सीटें मिल सकती हैं। लेफ्ट व कांग्रेस को मात्र 19 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है।

हालांकि, इंडिया टीवी-पीपल्स पल्स इससे ठीक उलट दावे कर रहा है। उसके मुताबिक, यहां तृणमूल 64-88, भाजपा 173-192 और लेफ्ट व कांग्रेस को 7-12 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। इसी प्रकार, रिपब्लिक-सीएनक्स के पूर्वानुमान में तृणमूल को 133, भाजपा को 143 और लेफ्ट व कांग्रेस को 16 सीटें मिलने की बात कही गई है।

जन की बात का एग्जिट पोल भी भाजपा के लिए अच्छी खबर लेकर आ रहा है। यहां तृणमूल को 113, भाजपा को 173 और लेफ्ट व कांग्रेस को 6 सीटें मिलती दिख रही हैं। ईटीजी रिसर्च का एग्जिट पोल तृणमूल को उत्साहित कर सकता है। इसके अनुसार, तृणमूल 169, भाजपा 110 और लेफ्ट व कांग्रेस 12 सीटें जीत रहे हैं।

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के अनुसार, तृणमूल 130-156, भाजपा 134-160, लेफ्ट व कांग्रेस 0-2 तक जा सकते हैं। टीवी9-पोलस्ट्रेट का पूर्वानुमान कहता है कि तृणमूल कांग्रेस को 142-152, भाजपा को 125-135 और लेफ्ट व कांग्रेस को 16-26 सीटें मिल सकती हैं।

इसी प्रकार टुडे चाणक्या में तृणमूल को 180 जिनमें 11 की घट-बढ़, भाजपा को 108, जिनमें 11 की घट-बढ़ और लेफ्ट व कांग्रेस को 4 सीटें मिलती बताई हैं, जिनमें 4 की घट-बढ़ हो सकती है।

तमिलनाडु में किस ओर हवा?
दूसरी ओर, तमिलनाडु में एग्जिट पोल बड़े बदलाव का संकेत दे रहे हैं। यहां इंडिया टुडे, एक्सिस माई इंडिया का पूर्वानुमान अन्नाद्रमुक व भाजपा के गठबंधन को झटका दे सकता है। यहां इसे 38-54 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि द्रमुक गठबंधन को 175-195, एमएनएम+ को 0-2, अन्य को 1-2 सीटें मिल सकती हैं।

एबीपी, सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार, अन्नाद्रमुक+ को 58-70, द्रमुक+ को 160-172, एमएनएम+ को 0-2 और अन्य को 0-5 सीटें मिल सकती हैं। रिपब्लिक-सीएनएक्स का एग्जिट पोल भी अन्नाद्रमुक+ के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति का संकेते देते हुए 58-68, द्रमुक+ के लिए 160-170, एमएनएम+ को 0-2 और अन्य को 4-6 सीटें बता रहा है।

टीवी9-पोलस्ट्रेट का एग्जिट पोल अन्नाद्रमुक+ को थोड़ी राहत देते 75-85 सीटें दे रहा है। जबकि द्रमुक+ को 143-153, एमएनएम+ को शून्य और अन्य को 2-12 सीटें मिलने का पूर्वानुमान है।

न्यूज 24, चाणक्य का एग्जिट पोल द्रमुक+ को शानदार बढ़त देते हुए 164-186 सीटें दे रहा है। इसमें अन्नाद्रमुक+ को 46-68, एमएनएम+ को शून्य और अन्य को 0-6 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।

असम चुनाव के संबंध में सभी एग्जिट पोल के अनुमान भाजपा की धमाकेदार वापसी की ओर संकेत कर रहे हैं। इंडिया टुडे, एक्सिस माई इंडिया के अनुसार, यहां भाजपा+ को 75-85 और कांग्रेस+ को 40-50 सीटें मिल सकती हैं। एक से चार सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं।

केरल में एलडीएफ मजबूत नजर आ रहा है। इंडिया टुडे, एक्सिस माई इंडिया का पूर्वानुमान इसे 104-120 सीटें दे रहा है। यूडीएफ को 20-36 सीटें मिल सकती हैं। राजग को 0-2 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है।

पुड्डुचेरी में इंडिया टुडे, एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में भाजपा+ को 20-24, कांग्रेस+ को 6-10 सीटें मिलने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download