मध्यप्रदेश: उपचुनाव से पहले सपा को झटका, उम्मीदवार भाजपा में शामिल

मध्यप्रदेश: उपचुनाव से पहले सपा को झटका, उम्मीदवार भाजपा में शामिल
मुरैना/भाषा। मध्यप्रदेश में तीन नवम्बर को 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले मुरैना जिले में समाजवादी पार्टी के एक उम्मीदवार भाजपा में शामिल हो गए। सपा ने मुरैना में अंबाह विधानसभा सीट से बंसीलाल जाटव को उम्मीदवार बनाया था।
भाजपा के जिला अध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता ने बुधवार को कहा, ‘केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में मंगलवार की रात वह भाजपा में शामिल हो गए।’गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अंबाह सीट से भाजपा के उम्मीदवार कमलेश जाटव को समर्थन दिया है और अब वह पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
बंसीलाल जाटव पहले तीन बार भाजपा की टिकट पर अंबाह सीट से निर्वाचित हुए थे लेकिन उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद हाल में वह सपा में शामिल हो गए थे।
अंबाह से भाजपा के उम्मीदवार कमलेश जाटव कांग्रेस के उन 22 विधायकों में शामिल थे जिन्होंने इस वर्ष मार्च में पार्टी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव तीन नवम्बर को होगा और मतगणना 10 नवम्बर को होगी।
About The Author
Related Posts
Latest News
