बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 78 सीटों के लिए मतदान जारी
बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 78 सीटों के लिए मतदान जारी
पटना/भाषा। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 78 सीटों के लिए शनिवार सुबह मतदान प्रारंभ हो गया, जहां 2.35 करोड़ मतदाता 1,204 उम्मीदवारों के चुनावी भविष्य का फैसला कर सकेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि सभी 33,782 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हो गया। मतदान के लिए इतनी ही संख्या में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपीएटी मशीन लगाई गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए अर्ध सैनिक बलों की तैनाती गई है।विधानसभा के अलावा पश्चिमी चंपारण जिले की वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी है। यह सीट जदयू सांसद वैद्यनाथ महतो के निधन के कारण रिक्त हुई है।
#BiharElections: People stand in queues outside a polling station in Sitamarhi's Riga as electronic voting machine (EVM) at the booth is not functioning currently. pic.twitter.com/ZaxA1PdK6o
— ANI (@ANI) November 7, 2020
चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकडों के अनुसार 78 विधानसभा क्षेत्रों में 2.35 करोड़ मतदाताओं में से 1.23 करोड़ पुरुष, 1.12 करोड़ महिलाएं और 894 ‘थर्ड जेंडर’ मतदाता हैं।
इस चरण में जदयू के 37, भाजपा के 35, राजद के 46 उम्मीदवार और कांग्रेस के 25 प्रत्याशी चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं।