चारा घोटाले से जुड़े मामले में लालू को जमानत, फिलहाल जेल में ही रहेंगे

चारा घोटाले से जुड़े मामले में लालू को जमानत, फिलहाल जेल में ही रहेंगे

चारा घोटाले से जुड़े मामले में लालू को जमानत, फिलहाल जेल में ही रहेंगे

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव

रांची/भाषा। झारखंड उच्च न्यायालय ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को 950 करोड़ रुपए के चारा घोटाले से जुड़े 33 करोड़, 67 लाख रुपए के चाईबासा कोषागार से गबन के मामले में आधी सजा पूरी कर लेने के कारण शुक्रवार को जमानत दे दी लेकिन अभी चारा घोटाले के दुमका कोषागार से गबन के मामले में जमानत न मिलने के चलते वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में ही रहेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की पीठ ने चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार से गबन के मामले में लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें इस आधार पर जमातन दे दी कि उन्होंने पांच वर्ष के सश्रम कारावास की सजा में से 30 माह न्यायिक हिरासत में पूरे कर लिए हैं।

उच्च न्यायालय ने लालू यादव को इस मामले में जमानत के लिए पचास-पचास हजार रुपए के दो निजी मुचलके देने और दो लाख रुपए की जुर्माने की राशि विशेष सीबीआई अदालत में जमा कराने के भी निर्देश दिए हैं।

लालू के लंबे समय से राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाज के लिए भर्ती होने के मामले का संज्ञान लेते हुए उच्च न्यायालय ने रिम्स प्रशासन को लालू यादव के स्वास्थ्य की विस्तृत रिपोर्ट न्यायालय में सुनवाई की अगली तारीख छह नवंबर से पूर्व पेश करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार से न्यायालय ने रिम्स में रहने के दौरान लालू यादव से मुलाकातियों का विवरण भी मांगा है।

चाईबासा के इस मामले के अलावा लालू को पूर्व में देवघर कोषागार से गबन और चाईबासा के एक अन्य मामले में पहले ही जमानत मिल चुकी है लेकिन दुमका कोषागार से गबन के मामले में उन्हें अब तक जमानत नहीं मिली है जिसके चलते अभी उन्हें न्यायिक हिरासत में ही रहना होगा।

लालू को चारा घोटाले के चाईबासा मामले में जमानत के लिए पचास-पचास हजार रुपए के दो निजी मुचलके देने साथ ही इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दी गई जुर्माने की सजा के दो लाख रुपए भी सीबीआई की विशेष अदालत में जमा कराने होंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

'भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है महाकुंभ' 'भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है महाकुंभ'
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 'महाकुंभ 2025' की तैयारियां जारी हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के वित्त...
सरजापुर में किया जाएगा स्विफ्ट सिटी का निर्माण: एमबी पाटिल
जम्मू-कश्मीर: 2 मामलों में पाकिस्तानी आतंकवादी समेत 7 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
रूस ने इस लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप पर लगाया प्रतिबंध
लालकृष्ण आडवाणी आईसीयू में भर्ती, सेहत के बारे में आई बड़ी जानकारी
प्रियंका वाड्रा ने वायनाड को राहत पैकेज को लेकर सरकार की आलोचना की
सोशल मीडिया: आत्मप्रचार से दूरी बनाएं