विधायकों को प्रलोभन के आरोप साबित करे कांग्रेस: पूनियां

विधायकों को प्रलोभन के आरोप साबित करे कांग्रेस: पूनियां

विधायकों को प्रलोभन के आरोप साबित करे कांग्रेस: पूनियां

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां

जयपुर/भाषा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने राज्य के निर्दलीय एवं कांग्रेस विधायकों को तोड़ने के लिए उन्हें प्रलोभन दिए जाने के आरोपों पर पलटवार करते हुए बृहस्पतिवार को कांग्रेस को चुनौती दी कि वह इन आरोपों को साबित करे। पूनियां ने कहा कि कांग्रेस अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए भाजपा पर तोहमत लगा रही है।

Dakshin Bharat at Google News
पूनियां ने इन आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा,’ताज्जुब की बात है कि 55 साल तक होर्स ट्रेडिंग का खेल जिन्होंने खेला और खुद जिनके भीतर अंतर्कलह है, अंतरविरोध है… वे अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए भाजपा पर तोहमत लगाते हैं।’

इन आरोपों को खारिज करते हुए पूनियां ने कहा कि सरकार इसे साबित करे। उन्होंने कहा, ‘ये बेतुका है, बेबुनियाद है और इसमें कोई दम नहीं है। अगर ऐसा कुछ है तो… हमने कहा है कि ईमान बचा है, तो प्रमाण दे।’

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस व समर्थक निर्दलीय विधायकों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार देर रात कहा कि राज्य में विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है और करोड़ों रुपए की नकदी जयपुर स्थानांतरित हो रही है। हालांकि उन्होंने कहा कि विधायक किसी लोभ लालच में नहीं आएंगे।

इससे पहले इससे पहले विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में बिना किसी का नाम लिए शिकायत दर्ज कराई कि राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए कांग्रेस व उसके समर्थक निर्दलीय विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है।

इस बारे में पूनियां ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में है तो वह इन आरोपों को साबित करें। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, ‘उनके पास तो सत्ता है, सारे साधन हैं। वे इसको साबित करके बताएं।’

राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 19 जून को होने हैं। इन चुनाव के लिए कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल ओर नीरज डांगी को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि भाजपा ने राजेंद्र गहलोत को उम्मीदवार बनाया था। हालांकि अंतिम क्षणों में भाजपा के ओंकार सिंह लखावत ने भी पर्चा दाखिल किया।

एक अन्य सवाल के जवाब में पूनियां ने बताया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में कई वर्चुअल रैलियां करेगी। ऐसी पहली रैली जयपुर और भरतपुर संभाग के लिए 14 जून को होगी जिसे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी। वहीं 27 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी संबोधित करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘पार्टी के अन्य मोर्चों व जिला संगठनों की वीडियो कॉन्फ्रेंस बराबर चल रही है। हमारी कोशिश यही है कि आईटी के जितने टूल माध्यम मंच हैं, उन सबको कनेक्ट करें। उम्मीद है कि लाखों लोग इन रैलियों को देखेंगे, सुनेंगे।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download