मप्र: निर्दलीय विधायक की मांग- मुझे गृह मंत्री बनाओ
मप्र: निर्दलीय विधायक की मांग- मुझे गृह मंत्री बनाओ
इंदौर/भाषा। मध्यप्रदेश का गृह मंत्री बनाए जाने को लेकर निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा की मांग पर कमलनाथ नीत कांग्रेस सरकार में यह पद संभाल रहे बाला बच्चन ने सोमवार को कहा कि वह किसी भी ओहदे के लिए उनकी सिफारिश करने को तैयार हैं।
बच्चन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘वैसे प्रदेश सरकार में मंत्री पद देने का काम कांग्रेस आलाकमान और मुख्यमंत्री कमलनाथ का है। लेकिन शेरा मेरे अच्छे मित्र हैं और अगर उन्हें किसी भी ओहदे के लिये मेरी सिफारिश की आवश्यकता पड़ेगी, तो मैं खुद उनके नाम की अनुशंसा करूंगा।’उन्होंने कहा, ‘शेरा चाहे मंत्री बन जाएं या इससे भी बड़े किसी ओहदे पर पहुंच जाएं, तब भी हम पुराने मित्र होने के नाते साथ काम करते रहेंगे।’
सूबे में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच कमलनाथ सरकार में गृह मंत्री बनाए जाने की कई दिन से मांग कर रहे शेरा उन विधायकों में शामिल हैं जो हाल ही में ‘लापता’ बताये जा रहे थे। हालांकि, विधानसभा में बुरहानपुर सीट की नुमाइंदगी करने वाले निर्दलीय सदस्य कमलनाथ सरकार का समर्थन करते हुए शनिवार को भोपाल लौट आए थे।
राज्य में यह उथल-पुथल मंगलवार रात उस वक्त शुरू हुई, जब सत्तारूढ़ कांग्रेस ने प्रमुख विपक्षी दल भाजपा पर आरोप लगाया कि वह कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रही है। हालांकि, भाजपा इस आरोप को नकारते हुए पूरे प्रकरण को कांग्रेस के नेताओं का आपसी झगड़ा बता रही है।