अमर सिंह ने अपनी कठोर टिप्पणियों के लिए अमिताभ बच्चन से खेद जताया
अमर सिंह ने अपनी कठोर टिप्पणियों के लिए अमिताभ बच्चन से खेद जताया
नई दिल्ली/भाषा। राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के खिलाफ अपनी टिप्पणियों को लेकर मंगलवार को ट्विटर एवं फेसबुक पर खेद प्रकट किया।
अमर सिंह ने ट्वीट किया कि इस समय में जब वे जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं, बच्चन और उनके परिवार से अपनी टिप्पणी के लिए खेद प्रकट करते हैं।उन्होंने कहा, आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और आज ही मुझे अमिताभ बच्चनजी का संदेश मिला। जीवन के इस पड़ाव पर जब मैं जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ रहा हूं तो मुझे अमितजी और परिवार के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए खेद है। ईश्वर उन सभी को आशीर्वाद दे।
गौरतलब है कि कुछ साल पहले अमर सिंह की किडनी में समस्या आई थी, जिसका इलाज चल रहा है। अमर सिंह ने ट्वीट के अलावा फेसबुक पर वीडियो भी पोस्ट किया।
इसमें उन्होंने सिंगापुर में 10 साल पहले गुर्दे की बीमारी के उपचार के लिए आने एवं अमिताभ बच्चन के साथ होने और इसके बाद साथ छूटने का जिक्र भी किया।
वीडियो में सिंह ने कहा, अमितजी मुझसे उम्र में बड़े हैं इसलिए उनके प्रति मुझे नरमी रखनी चाहिए थी और जो कटुवचन मैंने बोला है, उसके लिए खेद भी प्रकट कर देना चाहिए।