राहुल गांधी के लिए ‘राहुल जिन्ना’ अधिक उपयुक्त नाम: भाजपा

राहुल गांधी के लिए ‘राहुल जिन्ना’ अधिक उपयुक्त नाम: भाजपा

gvl narsimha rao

नई दिल्ली/भाषा। विनायक दामोदर सावरकर पर कटाक्ष करने वाले राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए भाजपा ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस नेता के लिए अधिक उपयुक्त नाम ‘राहुल जिन्ना’ है क्योंकि मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति उन्हें पाकिस्तान के संस्थापक का उत्तराधिकारी बनाती है।

Dakshin Bharat at Google News
रामलीला मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुण् कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘रेप इन इंडिया’ वाली टिप्पणी पर भाजपा की ओर से माफी की मांग किए जाने पर कहा कि उनका नाम ‘राहुल सावरकर’ नहीं हैं और वे कभी माफी नहीं मांगने वाले हैं।

बहरहाल, राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता जीवी एल नरसिम्ह राव ने कहा, राहुल गांधी के लिए अधिक उपयुक्त नाम ‘राहुल जिन्ना’ है। आपकी मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति और सोच आपको मोहम्मद अली जिन्ना का वारिस बनाती है, सावरकर का नहीं।

भाजपा के एक अन्य प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी कभी भी राहुल सावरकर नहीं हो सकते, क्योंकि सावरकर देशभक्ति, बहादुरी और बलिदान के प्रतीक थे जबकि कांग्रेस नेता अनुच्छेद 370, नागरिकता कानून, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मुद्दों पर वैसी ही भाषा का प्रयोग करते हैं जैसी भाषा का इस्तेमाल पाकिस्तान करता है।

भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने सही कहा कि वे कभी सावरकर नहीं बन सकते। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर राष्ट्रीय प्रतीक रहे हैं और उनका पूरे देश पर प्रभाव रहा है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download