बीजू जनता दल और अन्नाद्रमुक ने अनुच्छेद-370 हटाने का स्वागत किया

बीजू जनता दल और अन्नाद्रमुक ने अनुच्छेद-370 हटाने का स्वागत किया

संसद भवन

नई दिल्ली/भाषा। बीजू जनता दल ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के संकल्प का स्वागत करते हुए सोमवार को कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर सही मायनों में आज भारत का अभिन्न अंग बना है।’

Dakshin Bharat at Google News
राज्यसभा में बीजद के नेता प्रसन्न आचार्य ने अनुच्छेद-370 को हटाने संबंधी संकल्प पर चर्चा में भाग लेते हुए इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी।

उन्होंने कहा, ‘हम भले ही क्षेत्रीय दल हैं और क्षेत्रीय आकांक्षाएं रखते हैं किंतु जब देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की बात हो तो हम पूरे देश के साथ हैं।’

आचार्य ने कहा, ‘इस इस संकल्प का स्वागत करते हैं। जम्मू-कश्मीर सही मायनों में आज भारत का अभिन्न अंग बना है।’

आचार्य ने संकल्प के विरोध में सदन में कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों द्वारा किए गए प्रदर्शन को संविधान विरोधी करार देते हुए इसकी भर्त्सना की। अन्नाद्रमुक ने भी अनुच्छेद-370 हटाने संबंधी संकल्प तथा राज्य पुनर्गठन विधेयक का समर्थन किया।

अन्नाद्रमुक के नेता ए नवनीत कृष्णन ने कहा कि उनकी पार्टी इसका समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-370 एक अस्थायी प्रावधान था। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की दिवंगत नेता जे जयललिता देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने की पक्षधर थीं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download