सिक्किम में एसडीएफ के 10 विधायक भाजपा में शामिल
सिक्किम में एसडीएफ के 10 विधायक भाजपा में शामिल
नई दिल्ली/भाषा। सिक्किम की राजनीति में मंगलवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग की पार्टी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के 10 विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
नयी दिल्ली में मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में पार्टी महासचिव राम माधव की उपस्थिति में एसडीएफ के 10 विधायक भाजपा में शामिल हुए। इनमें पांच बार के विधायक दोरजी शेरिंग लेप्चा के अलावा डीआर थापा, कर्मा सोनेम लेप्चा, केबी राय, टीटी भूटिया, फरमंती तमांग, पिंटो नामग्याल लेप्चा, राम कुमारी थापा आदि शामिल हैं।सिक्किम के इन विधायकों का पार्टी में स्वागत करते हुए भाजपा महासचिव राम माधव ने संवाददाताओं से कहा कि सिक्किम में पिछले 25 वर्षों से सत्ता में रहे एसडीएफ को इस बार के विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर विजय मिली। इनमें से दो व्यक्ति दो—दो सीटों पर विजयी हुए थे। इस प्रकार से सीटों की प्रभावी संख्या 13 थी।
उन्होंने कहा कि इनमें से 10 विधायकों ने भाजपा में शामिल होने का निर्णय किया। इस विषय पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के मार्गदर्शन और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिशानिर्देशन में इन विधायकों को भाजपा में शामिल किया गया है। अब सिक्किम में भाजपा सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी।
Some Eminent personalities join BJP at BJP HQ. #BJPMembership https://t.co/n4wyk1gz01
— BJP (@BJP4India) August 13, 2019
एसडीएफ से भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ विधायक दोरजी शेरिंग लेप्चा ने कहा कि आज 10 विधायक भाजपा में शामिल हुए हैं और इसके लिए हम पूरी टीम की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रति आभार प्रकट करते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ काफी प्रभावी है और युवा इसे स्वीकार कर रहे हैं। हम राज्य में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे।
गौरतलब है कि पवन कुमार चामलिंग की पार्टी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) राज्य में करीब ढाई दशकों तक सत्तासीन थी। पिछले विधानसभा चुनाव में उसे पराजय का सामना करना पड़ा था।