पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर सपा छोड़कर भाजपा में शामिल

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर सपा छोड़कर भाजपा में शामिल

नीरज शेखर भाजपा में शामिल हो गए.

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। इस अवसर पर भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव और अनिल जैन भी मौजूद थे।

Dakshin Bharat at Google News
इससे पहले नीरज शेखर समाजवादी पार्टी (सपा) में थे। उन्होंने सोमवार को समाजवादी पार्टी और राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

नीरज शेखर ने मंगलवार सुबह संसद भवन परिसर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बैठक की थी, जिसके बाद ऐसी चर्चा जोरों पर थी कि वे भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार, नीरज शेखर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की थी। इसके अलावा वे भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ संपर्क में थे।

नीरज शेखर 2007 और 2009 में दो बार बलिया से सांसद रहे हैं। इस सीट से उनके पिता चंद्रशेखर जीतते रहे थे। नीरज शेखर हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से हार गए थे।

समाजवादी पार्टी ने उन्हें तब राज्यसभा भेजा था। हालांकि इस बीच ऐसी भी चर्चा थी कि 2019 के लोकसभा चुनाव में शेखर बलिया से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। नीरज शेखर का बतौर राज्यसभा सदस्य कार्यकाल नवंबर 2020 तक था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. भारतनेट के तीन पैकेजों के लिए एल1 के तौर पर उभरी आईटीआई लि. भारतनेट के तीन पैकेजों के लिए एल1 के तौर पर उभरी
हाल में 1,00,000 सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम की आपूर्ति और इंस्टॉलेशन ऑर्डर मिला था
जातियों में टूटेंगे तो आदिवासियों की ताकत कम हो जाएगी ... एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे: मोदी
हमने हरियाणा में 'खर्ची और पर्ची' को दफना दिया, झारखंड में भी यही करेंगे: मोदी
भाजपा के संकल्प पत्थर की लकीर होते हैं: अमित शाह
धोखाधड़ी का पता लगाने वाली प्रणाली से 2,500 करोड़ रु. की सार्वजनिक संपत्ति बचाई गई: सिंधिया
निजी निवेश और व्यापक उपभोग का 'डबल इंजन' पटरी से उतर गया: कांग्रेस
क्या ट्रंप की हत्या के लिए साजिशें रच रहा ईरान? तेहरान से आया बड़ा बयान