ममता के बयान पर भाजपा का पलटवार- ‘प. बंगाल को बांग्लादेश के बजाय गुजरात बनाना बेहतर’
On
ममता के बयान पर भाजपा का पलटवार- ‘प. बंगाल को बांग्लादेश के बजाय गुजरात बनाना बेहतर’
कोलकाता/भाषा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि अगर पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो उसे ‘दूसरा गुजरात’ बनाने की दिशा में काम करेगी क्योंकि इससे बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सृजन होगा।
घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश और जिहादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह में बदलने के बजाय गुजरात में बदलना बेहतर होगा।हाल ही में हुए आम चुनाव के बाद राज्य में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच हिंसा की खबरें आई हैं।
बनर्जी ने मंगलवार को कहा था कि भाजपा बंगाल को गुजरात बनाने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, ‘मैं जेल चली जाऊंगी लेकिन इसकी अनुमति नहीं दूंगी।’
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
13 Jun 2025 19:17:11
यहां सबकुछ अद्भुत है!