सांसद को मिलने वाला वेतन दान करेंगी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

सांसद को मिलने वाला वेतन दान करेंगी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

भोपाल/दक्षिण भारत। मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को शिकस्त देने वाली नवनिर्वाचित सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा है कि वे अपने वेतन का दान करेंगी। उन्होंने कहा कि बतौर सांसद उन्हें मिलने वाले वेतन को वे जरूरतमंद लोगों को दान में दे देंगी।

साध्वी प्रज्ञा ने बताया कि उन्होंने भिक्षाटन से अब तक का जीवन जिया है और भविष्य में भी वे इसी तरह जीना चाहेंगी। साध्वी प्रज्ञा ने मंगलवार को वीर सावरकर जयंती के अवसर पर गाजियाबाद के एएलटी केंद्र में एक कार्यक्रम को बतौर मुख्य अ​तिथि संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सांसद के तौर पर मिलने वाले वेतन का एक पैसा भी अपने ऊपर खर्च नहीं करूंगी।

साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि वे इस राशि को देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए समर्पित करेंगी। उन्होंने कहा कि मैं अब तक अपना जीवनयापन भिक्षाटन से कर रही हूं और आगे भी मुझे जो वस्त्र और खाना-पीना भिक्षाटन में मिलेगा, उसी से गुजारा करूंगी।

साध्वी प्रज्ञा ने जनसंख्या नियंत्रण और सैन्य प्रशिक्षण जैसे मुद्दों पर भी विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण मुद्दा संवैधानिक नियमों के माध्यम से ही सुलझाया जाए। वहीं, साध्वी ने सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों को जहां आवश्यकता होगी, समर्थन देने की भी बात कही।

उल्लेखनीय है कि भोपाल लोकसभा सीट से साध्वी प्रज्ञा को 8 लाख 66 हजार 482 वोट प्राप्त हुए, जो कुल मतों का 61.54 प्रतिशत था। वहीं, दिग्विजय सिंह को 5 लाख 1,660 वोट ही प्राप्त हुए, जो कुल मतों का 35.63 प्रतिशत थे। यहां कुल 30 प्रत्याशी मैदान में थे।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कुपवाड़ा: मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर, घायल जवान हुआ शहीद कुपवाड़ा: मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर, घायल जवान हुआ शहीद
श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में शनिवार सुबह सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक जवान...
'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?