सुषमा ने राहुल पर साधा निशाना- आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं तो एसपीजी सुरक्षा लेकर क्यों चलते हैं?
सुषमा ने राहुल पर साधा निशाना- आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं तो एसपीजी सुरक्षा लेकर क्यों चलते हैं?
हैदराबाद/दक्षिण भारत। केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने आतंकवाद के मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना की। उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं है तो आप एसपीजी सुरक्षा लिए क्यों चलते हैं।
सुषमा ने कहा कि जिस परिवार के दो-दो लोग आतंकवाद के शिकार हुए हों, उस परिवार का बेटा यह कह रहा है कि आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं है! इस दौरान उन्होंने राहुल के लिए कहा कि यदि आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं तो वे एसपीजी सुरक्षा लिए क्यों चलते हैं।Union Min&BJP leader Sushma Swaraj in Hyderabad: Jis parivar ke 2-2 log aatankwad ka shikaar hue ho,uss parivar ka beta(Rahul Gandhi) ye keh raha hai ki aatankwad koi mudda nahi hai.Rahul ji,agar aatankwad koi mudda nahi hai to aap SPG ki suraksha liye kyun chalte hain?#Telangana pic.twitter.com/5SIC8C8Wfh
— ANI (@ANI) April 5, 2019
बता दें कि सात चरणों में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दल आमने-सामने हैं। इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस अपना ‘चुनाव घोषणा-पत्र’ जारी कर चुकी है, जिसमें न्याय योजना और अफस्पा सहित कई बिंदुओं का जिक्र किया गया है। भाजपा नेताओं ने इन पर सवाल उठाए और कांग्रेस पर शब्दबाण छोड़े।
About The Author
Related Posts
Latest News
