प. बंगाल: तृणमूल पर बरसे शाह, कहा- एनआरसी लाएंगे, एक-एक घुसपैठिए को करेंगे बाहर
प. बंगाल: तृणमूल पर बरसे शाह, कहा- एनआरसी लाएंगे, एक-एक घुसपैठिए को करेंगे बाहर
अलीपुरद्वार/दक्षिण भारत। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर खूब शब्दबाण छोड़े। शाह ने कहा कि आज मैं आप सबसे 2019 के चुनाव के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। यह चुनाव तय करने वाला है कि देश किस दिशा में जाएगा। इसके साथ ही यह बंगाल के लिए अपने अस्तित्व को बचाने का चुनाव है।
शाह ने आरोप लगाया कि कि बंगाल में ममता दीदी ने जिस तरह से सरकार चलाई है, उसने बंगाल की संस्कृति, सभ्यता को तबाह करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव तृणमूल कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकने का एक मौका है।शाह ने कहा कि बंगाल में पेंशन, किसान को क्रेडिट कार्ड और धान की खरीद जैसे कार्यों के लिए भी टोल टैक्स देना होता है। टोल टैक्स प्रथा से बंगाल की जनता त्राहिमाम कर रही है। उन्होंने कहा कि एक बार मोदीजी को बंगाल की ज्यादा से ज्यादा सीटें जिताओ। मैं विश्वास दिलाता हूं कि यहां इंजीनियरिंग, डॉक्टरी और दूसरे कॉलेज हम शुरू कराएंगे।
शाह ने कहा कि ममता, दीदी कान खोलकर सुन लो कि आप अगर सोचती हो कि भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कराकर भाजपा को रोक लोगी, तो मैं कहना चाहता हूं कि चाहे जितने गुंडे उतार लो। इस बार बंगाल में तृणमूल कांग्रेस हारने वाली है। इस बार जनता पश्चिम बंगाल में परिवर्तन करने जा रही है।
शाह ने कहा कि ममता दीदी को लगता है कि उनकी नैया घुसपैठियों से पार होगी। ममता दी .. मोदीजी की सरकार फिर से आने वाली है। हम एनआरसी लाएंगे और एक-एक घुसपैठिए को बाहर करेंगे। उन्होंने राहुल गांधी के लिए कहा कि हमें आपको हिसाब देने की जरूरत नहीं है। अलीपुरद्वार की जनता को हिसाब देने आया हूं।
शाह ने कहा कि मोदीजी ने देश में गरीबों के लिए शौचालय और पक्के घर बनाए, बिजली दी, स्वास्थ्य सेवाएं दीं। ममता दीदी ने गरीबों के लिए क्या किया? इसका हिसाब वो जनता को दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बंगाल के विकास के लिए पांच साल में ममता दीदी को 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए दिए थे। नरेंद्र मोदी सरकार ने इन पांच वर्षों में 4 लाख 24 हजार 900 करोड़ रुपए दिए हैं।
शाह ने कहा कि पिछले दिनों ममता दीदी का चेहरा गुस्से से लाल था। हमने पूछा कि क्या हुआ, तो पत्रकारों ने कहा कि मोदीजी ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर आतंकियों को मारा है, इसलिए ममता दीदी गुस्सा हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लिए देश महत्वपूर्ण नहीं है। इनके लिए आतंकवाद का सफाया, देश की सुरक्षा महत्वपूर्ण नहीं है। इनके लिए घुसपैठिए महत्वपूर्ण हैं। इनका वोट बैंक बचना महत्वपूर्ण है।