26/11 के बाद जो कदम उठाने चाहिए थे, पिछली सरकार ने नहीं उठाए: रक्षा मंत्री

26/11 के बाद जो कदम उठाने चाहिए थे, पिछली सरकार ने नहीं उठाए: रक्षा मंत्री

nirmala sitharaman

नई दिल्ली/भाषा। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि संप्रग सरकार को 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के बाद जो कदम उठाने चाहिए थे, वो नहीं उठाये गए और अगर सरकार सक्रियता दिखाती तो इस तरह के आतंकी हमलों को बढ़ावा नहीं मिलता।

दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति की बात करते रहे हैं।

उन्होंने कहा, 26/11 के मुंबई हमलों के बाद जो किया जाना चाहिए था, पिछली सरकार ने वो नहीं किया। अगर सरकार सक्रिय होती तो ऐसे हमलों को बढ़ावा नहीं मिलता।

पुलवामा आतंकी हमले के संदर्भ में सीतारमण ने कहा कि सरकार ने 10 से 12 दिन तक इंतजार किया और आत्मघाती हमलावरों के फिर हमले करने की साजिश की खुफिया जानकारी मिलने के बाद वायुसेना ने पाकिस्तान में उनके शिविरों पर निशाना साधा।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News