बीमारी की हालत में भी पुल का जायजा लेने पहुंचे पर्रिकर, ट्विटर पर तारीफ की झड़ी
बीमारी की हालत में भी पुल का जायजा लेने पहुंचे पर्रिकर, ट्विटर पर तारीफ की झड़ी
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की सेहत काफी दिनों से ठीक नहीं है लेकिन इसके बावजूद वे अपने पद से जुड़े दायित्व निभाने के लिए मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। रविवार को ट्विटर पर उनकी एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें पर्रिकर एक पुल का निरीक्षण कर रहे हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि बीमारी की वजह से मनोहर पर्रिकर का शरीर काफी दुबला हो गया है। उनके नाक में नलकी लगी हुई है।
पर्रिकर के साथ संबंधित विभाग के अधिकारी भी हैं। गोवा के मुख्यमंत्री कैंसर का सामना कर रहे हैं और उनका इलाज जारी है। बीमारी का असर उनकी तंदुरुस्ती पर पड़ा है लेकिन ये तमाम मुश्किले भी पर्रिकर को काम करने से नहीं रोक पाईं। वे रविवार को स्थानीय जुअरी ब्रिज और मांडवी ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे।Goa Chief Minister Manohar Parrikar inspects the construction of Zuari Bridge & third Mandovi bridge. pic.twitter.com/2dcyp2ZLxN
— ANI (@ANI) December 16, 2018
मुख्यमंत्री पर्रिकर के साथ पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने पुल का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एक और तस्वीर में पर्रिकर यातायात व्यवस्था का जायजा लेते दिख रहे हैं। मनोहर पर्रिकर की यह सक्रियता देख ट्विटर पर उनकी खूब तारीफ की जा रही है। लोगों ने उनके हौसले को सराहा है जो बीमारी की परवाह न कर निर्माण कार्यों और यातायात व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे।
Unveiled foundation stone for permanent campus of National Institute of Technology Goa in presence of HRD Minister Shri. @PrakashJavdekar. The state’s higher education sector will get a major boost with NIT Goa as 40% of the seats at the institution will be reserved for Goans. pic.twitter.com/Ih46Kzq2pD
— Manohar Parrikar Memorial (@manoharparrikar) December 15, 2018
मुख्यमंत्री पर्रिकर ने 15 दिसंबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के गोवा परिसर का अनावरण कर रहे थे। उनके साथ केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद थे। इस संस्थान की 40 प्रतिशत सीटें गोवा के विद्यार्थियों के लिए होंगी। ये तस्वीरें देख यूजर्स ने मनोहर पर्रिकर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उनकी सक्रियता को प्रेरणादायक बताया जा रहा है।
ये भी पढ़िए:
– यहां बीच सड़क पर होने लगी डॉलर की बरसात, लूटने के लिए टूट पड़े लोग!
– जब भारतीय सेना की हुंकार से बदला दुनिया का नक्शा, चूर हुआ पाक का गुरूर
– क्या लोकसभा चुनाव में भी नोटा बिगाड़ेगा कांग्रेस और भाजपा के समीकरण?
– स्मार्टफोन की लत छुड़ाने के लिए प्रतियोगिता, एक साल रहेंगे दूर तो 72 लाख का इनाम